scriptकोरोना कंटेनमेंट जोन में 30 नवंबर तक जारी रहेगा लॉकडाउन, दिवाली में भी नहीं मिलेगी छूट, गृह मंत्रालय ने जारी किया गाइडलाइन | Lockdown will continue in Corona Containment Zone till 30 November | Patrika News

कोरोना कंटेनमेंट जोन में 30 नवंबर तक जारी रहेगा लॉकडाउन, दिवाली में भी नहीं मिलेगी छूट, गृह मंत्रालय ने जारी किया गाइडलाइन

locationभिलाईPublished: Oct 27, 2020 05:56:11 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्रों में 30 नवंबर तक लॉकडाउन जारी रहेगा। यह फैसला पूरे देश में एक साथ प्रभावी रहेगा।

कोरोना कंटेनमेंट जोन में 30 नवंबर तक जारी रहेगा लॉकडाउन, दिवाली में भी नहीं मिलेगी छूट, गृह मंत्रालय ने जारी किया गाइडलाइन

कोरोना कंटेनमेंट जोन में 30 नवंबर तक जारी रहेगा लॉकडाउन, दिवाली में भी नहीं मिलेगी छूट, गृह मंत्रालय ने जारी किया गाइडलाइन

भिलाई. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्रों में 30 नवंबर तक लॉकडाउन जारी रहेगा। यह फैसला पूरे देश में एक साथ प्रभावी रहेगा। गृह मंत्रालय से जारी गाइडलाइन सभी राज्य सरकार और जिला कलेक्टरों को भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दिवाली में भी कंटेनमेंट जोन में छूट नहीं मिलेगी। एमएचए ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। जिसमें 30 नवंबर तक सख्ती से लॉकडाउन का पालन कंटेनमेंट जोन में कराए जाने की बात कही गई है।
अनलॉक में दी गई है कई तरह की छूट
कंटेनमेंट जोन में 30 नवंबर तक जारी रहेगा लॉकडाउन गृह मंत्रालय ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में 30 नबंवर तक लॉकडाउन जारी रहेगा. व्यक्ति और सामानों के अंतरराज्यीय और एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इसके लिए किसी भी अलग तरह के परमिट की जरूरत नहीं होगी। गौरतलब है कि 30 सितंबर को केंद्र सरकार ने अनलॉक 5 के लिए गाइडलाइंस जारी की थीं। इसके तहत 15 अक्टूबर के बाद सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, गृह मंत्रालय ने 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को दोबारा घोलने की अनुमति दी थी। वहीं, गाइडलाइंस में सरकार ने कहा था कि स्कूलों और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स को खोलने को लेकर 15 अक्टूबर के बाद राज्य सरकारें अपने हिसाब से फैसला कर सकेंगी। राज्यों को अपने इस फैसले के दौरान छात्रों के माता-पिता की मंजूरी की जरूरत होगी।
जिले मे 1154 लोगों की जांच में 75 नए संक्रमित मिले
दुर्ग जिले में सोमवार को कोरोना के 75 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके पहले 11 अक्टूबर को यह संख्या दो अंकों में पहुंची थी। इस तरह से दो माह में यह दूसरी बार है जब कोविड- मरीजों की संख्या कम रही है। यहां राहत की बात यह है कि जांच भी 1154 होने के बाद भी मरीजों की संख्या में खासी कमी नजर आ रही है। वहीं जिला प्रशासन के मुताबिक सोमवार को एक मरीज की मौत हुई है। वहीं निगम की टीम ने दो शवों का अंतिम संस्कार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो