भिलाई

Lok Sabha CG 2019 : कांग्रेस में मंत्री ताम्रध्वज बेटे और सीएम प्रतिमा के लिए अड़े, बीजेपी से रमशीला और विजय की प्रबल दावेदारी

बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल और कद्दावर मंत्री व पूर्व सांसद ताम्रध्वज साहू के बीच एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है। इसके चलते अब अंतिम फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया गया है।

भिलाईMar 23, 2019 / 11:51 pm

Satya Narayan Shukla

कांग्रेस में मंत्री ताम्रध्वज बेटे के लिए और सीएम प्रतिमा के लिए अड़े, बीजेपी से रमशीला और विजय की प्रबल दावेदारी

दुर्ग@Patrika. पिछले चुनाव में मोदी लहर के बाद भी दुर्ग की सीट जीतने में सफल रही कांग्रेस इस बार प्रत्याशी चयन में उलझ गई है। हालात यह है कि पिछले चुनाव में करारी शिकस्त वाली 9 सीटों पर भी प्रत्याशी का चयन कर लिया गया है, लेकिन दुर्ग का गणित सुलझ नहीं रहा। बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल और कद्दावर मंत्री व पूर्व सांसद ताम्रध्वज साहू के बीच एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है। इसके चलते अब अंतिम फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया गया है।
मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने बेटे जितेन्द्र साहू के लिए टिकट की मांग कर रहे
कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में जातीय समीकरण को भुनाकर मोदी लहर के बाद भी भाजपा के लगातार पांच बार जीत के क्रम को तोड़कर सीट पर कब्जा जमाया था। बताया जा रहा है कि मंत्री ताम्रध्वज साहू इसी समीकरण का हवाला देकर अपने बेटे जितेन्द्र साहू के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। @Patrika. दूसरी ओर सीएम भूपेश बघेल पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर को टिकट देने के इच्छुक हैं। माना जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल प्रतिमा चंद्राकर को टिकट देकर अप्रत्यक्ष रूप से अपने राजनीतिक गुरू स्व. वासुदेव चंद्राकर को गुरूदक्षिणा देना चाहते हैं।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में बी-फार्म जारी होने के बाद भी प्रतिमा चंद्राकर का टिकट काट दिया गया था।

प्रतिमा की संभावना अधिक
प्रदेश के 11 में से 9 सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इससे प्रतिमा चंद्राकर की दावेदारी मजबूत दिख रही है। दरअसल 9 में से किसी भी सीट पर कांग्रेस ने कुर्मी व महिला प्रत्याशी नहीं उतारा है। @Patrika.जबकि साहू समाज के राजनांदगांव व महासमुंद से दो प्रत्याशी मैदान में उतारे जा चुके हैं। इस तरह जातीय समीकरण में सामंजस्य के आधार पर प्रतिमा को प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना ज्यादा दिख रही है।
ताम्रध्वज के नाम की भी चर्चा
लोकसभा सीट पर जातीय समीकरण के आधार पर विधानसभा की तर्ज पर अंतिम समय पर मंत्री ताम्रध्वज साहू को भी उतारे जाने की चर्चा है। दरअसल साहू समाज के गणित के आधार पर ही वर्ष 1996 से लेकर 1998 , 1999 व 2004 के लोकसभा चुनाव में स्वं ताराचंद साहू ने लगातार 4 बार जीत दर्ज की थी। @Patrika.वहीं पिछले चुनाव में भी ताम्रध्वज साहू को मोदी लहर के बाद भी जीत मिली थी।
भाजपा में भी स्थानीय की तलाश
कांग्रेस की तरह भाजपा में भी प्रत्याशी चयन को लेकर खींचतान की खबर आ रही है। सूत्रों की मानें तो मोदी लहर के बाद भी पिछले चुनाव के पराजय से सबक लेते हुए भाजपा इस बार छत्तीसगढिय़ा समाज का प्रत्याशी उतारने के मूड में है। @Patrika.इसमें पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल का नाम सबसे आगे हैं, लेकिन गैर-छत्तीसगढ़ी स्थानीय नेताओं से उनके अनबन के कारण बात आगे नहीं बढ़ रही।

Home / Bhilai / Lok Sabha CG 2019 : कांग्रेस में मंत्री ताम्रध्वज बेटे और सीएम प्रतिमा के लिए अड़े, बीजेपी से रमशीला और विजय की प्रबल दावेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.