script

अगर आपको नहीं मिली मतदाता पर्ची तो यह ID लेकर जाएं मतदान केंद्र, नहीं तो हो जाएंगे वोटिंग से वंचित

locationभिलाईPublished: Apr 22, 2019 06:08:24 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

यदि आपका नाम मतदाता सूची में है और आपके पास मतदाता परिचय पत्र नहीं है तो आप निम्न में से कोई भी पहचान पत्र से मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

patrika

अगर आपको नहीं मिली मतदाता पर्ची तो यह ID लेकर जाएं मतदान केंद्र, नहीं तो हो जाएंगे वोटिंग से वंचित

भिलाई. लोकसभा चुनाव के देश में तीसरे और छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण का मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू होगा। लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में सुबह से मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतार लगेगी। घर से निकलने से पहले यह जरूर देख लें कि आपके पास मतदाता परिचय पत्र है कि नहीं। यदि मतदाता परिचय पत्र नहीं है तो इन पहचान पत्रों को लेकर मतदान केंद्र अवश्य जाएं नहीं तो आप मतदान करने से वंचित हो जाएंगे।
यह पहचान पत्र साथ लेकर जाएं
यदि आपका नाम मतदाता सूची में है और आपके पास मतदाता परिचय पत्र नहीं है तो आप निम्न में से कोई भी पहचान पत्र से मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
1. मतदाता पहचान पत्र(वोटर आईडी कार्ड)
2. पासपोर्ट
3. ड्राइविंग लाइसेंस
4.सर्विस पहचान पत्र, केंद्र, राज्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं पब्लिक लिमिटेड कंपनियां
5. पासबुक, फोटो सहित बैंक, डाकर द्वारा जारी
6. पैन कार्ड
7. स्मार्ट कार्ड-श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी
8. मनरेगा जॉब कार्ड
9. स्वास्थ्य बीमा कार्ड- श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी
10. पेंशन दस्तावेज फोटो सहित
11. सरकारी पहचान पत्र- सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी
12.आधार कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो