भिलाई

सेहरा बांधकर यहां वोट डालने पहुंचे दूल्हे राजा, सेल्फी लेकर कहा- हर एक वोट कीमती

छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण के मतदान के दौरान एक बार फिर मतदान केंद्रों में दूल्हे-दुल्हनों की धूम रही

भिलाईApr 23, 2019 / 03:25 pm

Dakshi Sahu

सेहरा बांधकर यहां वोट डालने पहुंचे दूल्हे राजा, सेल्फी लेकर कहा- हर एक वोट कीमती

भिलाई. छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण के मतदान के दौरान एक बार फिर मतदान केंद्रों में दूल्हे-दुल्हनों की धूम रही। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आधा दर्जन से ज्यादा दूल्हे-दुल्हनों ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना अमूल्य वोट डाला। दुर्ग के सिद्धार्थ नगर के दूल्हे राजा तो पूरी बारात लेकर शनिचरी बाजार मतदान केंद्र पहुंच गए। बैंड बाजे के बीच दूल्हे राजा ने मतदान किया।
 

नई दुल्हनियां को लेकर पहुंचे वोट डालने
मतदान केंद्र में दूल्हे राजा को देखने वाले लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। नए जीवन की शुभकामनाएं दी। दूल्हे राजा ने वोट डालने के बाद कहा कि दुल्हन तो हम लेकर आएंगे पर हर नागरिक का एक-एक वोट कीमती है। देश के प्रति हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इधर दुर्ग के ब्राह्मण पारा निवासी वर्धमान पारख अपनी नई दुल्हनियां को लेकर जेआरडी स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे।
 

patrika
हल्दी लगाकर पहुंचीं भावी दुल्हन
वर्धमान की आज ही राजनांदगांव में शादी हुई है। घर जाने से पहले दुल्हन को साथ लेकर वे वोट डालने पहुंचे थे। दुर्ग शहर से लगे ग्राम कोटनी से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई। जहां दुल्हन बनने जा रही दो वधुएं हल्दी लगाकर गांव के मतदान केंद्र पहुंची। अपना अमूल्य वोट डालकर लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनीं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.