भिलाईPublished: Oct 17, 2023 09:56:26 pm
Abdul Salam Salam
लोगों ने किया बीच-बचाव,
भिलाई. जिला अस्पताल, दुर्ग में मंगलवार को दोपहर बाद एक घायल को लेकर परिजन पहुंचे। अस्पताल में घायल बड़-बड़ा रहा था। तब गार्ड ने उसे पकडऩे में मदद की। इस पर मरीज के रिश्तेदारों ने गार्ड को फटकारते हुए कहा कि दवा नहीं दिया जा रहा है। चिकित्सक देखने के लिए नहीं है। इस पर गार्ड ने कहा कि घायल की स्थिति को देखते हुए मदद करने आगे आए हैं। दवा तो चिकित्सक ही देंगे।