भिलाईPublished: May 26, 2023 09:40:11 pm
Abdul Salam Salam
गार्ड ने कोई शिकायत नहीं की,
भिलाई. नेशनल हाइवे-53 सुपेला से चंद्रामौर्या तक फ्लाई ओवर ब्रिज से बिजली प्वाइंट के पैनल बॉक्स की चोरी हो गई। एनएच के इंजीनियर ने बताया कि सुपेला से चंद्रामौर्या तक 1569 मीटर ब्रिज की लम्बाई है। 30 मीटर के गैप में स्ट्रीट पोल लगाए गए है। दोनों तरफ 140 स्ट्रीट पोल लगाए गए हैं। सभी स्ट्रीट लाइट के पोल में कटआउट दिया है। कट आउट खुला न रहे, इसके लिए सभी पोल में पैनल को ढंका गया है। बावजूद चोरों ने आधी रात को सभी पोल के बॉक्स को खोलकर चोरी कर ली। कोई बिजली पोल का पैनल गलती से छू लिया तो खतरनाक हो सकता है।