भिलाईPublished: Oct 10, 2023 10:34:45 pm
Abdul Salam Salam
महापौर हुए तल्ख,
भिलाई. नगर निगम के जनसंपर्क प्रभारी अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान शहर में लगे बेनर, पोस्टर हटाए जा रहे हैं। इसी के साथ-साथ नेताओं के दीवारों में बने चित्रों को भी मिटाया जा रहा है। सेक्टर-7 में नेताओं चित्रों को रंग से मिटाया जा रहा था। इस दौरान शंकर व उसके साथी की निगम कर्मचारी के साथ बहस हो गई। धक्का मुक्की और मारपीट भी हुआ।