scriptLooted 3.5 lakhs by doing recce from Khursipar trader, | खुर्सीपार व्यापारी से रेकी कर 3.5 लाख लूटा | Patrika News

खुर्सीपार व्यापारी से रेकी कर 3.5 लाख लूटा

locationभिलाईPublished: Sep 26, 2022 07:23:43 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

आरोपी नहीं रखा है मोबाइल, लोकेशन तलाशने में आ रही दिक्कत,

खुर्सीपार व्यापारी से रेकी कर 3.5 लाख लूटा
खुर्सीपार व्यापारी से रेकी कर 3.5 लाख लूटा

भिलाई. खुर्सीपार अंडा चौक से पहले होलसेल अनाज के व्यापारी बुधवार को रात में 9 बजे के बाद दुकान बंद कर घर के लिए रवाना हुए। जब वे शिवाजी नगर, जोन-4 कार्यालय के करीब घर पहुंचे और कार से उतरे। तब इस दौरान तीन युवक जिसमें से दो ने चेहरे में कपड़ा बांध रखा था और तीसरे ने मास्क लगाया हुआ था। उनके करीब आए और हाथ से बैग छीना धक्का-मुक्की कर भाग खड़े हुए। व्यापारी को आशंका है कि इस बैग में करीब 4 लाख से अधिक की रकम थी। वहीं पुलिस 2 से 3 लाख के आसपास रकम होने की आशंका जता रही है। इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक आरोपी नहीं लगे हैं। पुलिस ने टीम बनाकर अलग-अलग जगह रवाना किया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.