भिलाई

भगवान महावीर की जयंती पर गूंजे जय जिनेन्द्र के जयकारे

जय जिनेन्द्र के जयघोष के साथ जैन समाज के लोगों ने जैन समाज के अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा निकाली।

भिलाईMar 29, 2018 / 12:32 pm

Komal Purohit

भिलाई. जय जिनेन्द्र के जयघोष के साथ जैन समाज के लोगों ने जैन समाज के अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा निकाली। महावीर जयंती के मौके पर त्रिवेणी जैन तीर्थ में सुबह से ही विशेष पूजन और अभिषेक किया गया। सुबह समाज के लोग सफेद और केसरिया वस्त्र धारण कर मंदिर पहुंचे और सभी मिलकर शोभायात्रा में शामिल होकर भगवान महावीर का गुणगान किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय भी मंदिर पहुंचे और शोभायात्रा में शामिल हुए। उन्होंने जैन समाज के लोगों को महावीर जयंती की शुभकामाएं दी और भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो का अनुसरण करने कहा।
झूमते रहे भक्त
श्री 1008 भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर त्रिवेणी जैन तीर्थ में सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। जैन मिलन, जैन ट्रस्ट और जैन महिला क्लब के सदस्य परिवार सहित सुबह से ही मंदिर पहुंचे।यहां पहले अभिषेक, पूजन, भक्तिगीत के साथ आरती,स्थानकवासी मंदिर में प्रार्थना, वेदी प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तारन तरन चैत्यालय में पूजा के बाद 9 बजे ध्वजारोहण किया गया।
शोभायात्रा निकली

इसके बाद शोभायात्रा निकली जो जैन भवन सेक्टर-6 से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा रोड, पानी टंकी के सामने से होते हुए मोहन लाल बाकलीवाल भवन, बी मार्केट से होकर ए मार्केट, एवेन्यू ई से अग्रसेन भवन होते हुए त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर -6 पहुंची।
जीने दो का विश्व संदेश

मीडिया प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल ने बताया कि चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन 2617 वर्ष पूर्व जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का अवतरण हुआ था। भगवान महावीर ने अहिंसा परमो धर्म संदेश ओर जियो और जीने दो के विश्व संदेश को प्रचारित किया। इस अवसर पर जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद जैन, जैन मिलन क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन, जैन महिला क्लब की अध्यक्ष चेलना जैन, प्रबंधक ट्रस्टी प्रभात जैन, मंत्री जैन मिलन संजय जैन आदि मौजूद थे।

Home / Bhilai / भगवान महावीर की जयंती पर गूंजे जय जिनेन्द्र के जयकारे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.