scriptसीएम भूपेश बघेल से मिलने जाएंगे विधायक के साथ लीज संघर्ष कमेटी के सदस्य | Members of the lease struggle committee will go to meet CM | Patrika News

सीएम भूपेश बघेल से मिलने जाएंगे विधायक के साथ लीज संघर्ष कमेटी के सदस्य

locationभिलाईPublished: Nov 17, 2019 08:59:25 pm

Submitted by:

Abdul Salam

बीएसपी के पूर्व कर्मचारी प्रबंधन के रवैए से हैं परेशान.

सीएम भूपेश बघेल से मिलने जाएंगे विधायक के साथ लीज संघर्ष कमेटी के सदस्य

सीएम भूपेश बघेल से मिलने जाएंगे विधायक के साथ लीज संघर्ष कमेटी के सदस्य

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व कर्मचारी अपनी परेशानियों को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे। इसको लेकर लीज संघर्ष कमेटी के पदाधिकारियों ने भिलाई नगर के विधायक, मेयर देवेंद्र यादव से समय मांगा है। विधायक जल्द ही सीएम से समय लेकर पूर्व कर्मियों से उनकी मुलाकात करवाएंगे। जनदर्शन के दौरान रायपुर जाकर यह पूरा समूह अलग से मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाहता है।
बैठक में लिए यह फैसला
हाउस लीज संयुक्त संघर्ष कमेटी की रविवार को शक्ति सदन सेक्टर-2 में बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया है। तय यह भी किया गया है कि अधिक से अधिक पूर्व कर्मचारी इस दौरान वहां पहुंचेंगे। जिससे यह साफ हो सके कि लीज संघर्ष कमेटी के साथ आखिर जुड़े कितने लोग हैं।
सौंपा जाएगा दस्तावेज
कमेटी ने तय किया है कि मुख्यमंत्री को भिलाई टाउनशिप में हाउस लीज स्किम लागू करने संबंधी पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री ने 2008 में क्या घोषणा की थी। इसके बाद से आंदोलन कर रहे हैं, इस आंदोलन का मुख्य आधार क्या है। वर्तमान केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी से बहुप्रतीक्षित घोषणा को जल्द लागू करने पहल करे। इसके साथ-साथ 25 जुलाई 2008 को सेल बोर्ड, नई दिल्ली में हुई 340 वीं बैठक की जानकारी देंगे।
पूर्व कर्मचारियों को परेशान कर रहा प्रबंधन
संघर्ष कमेटी सीएम को यह भी बताने जा रही है कि किस तरह से बीएसपी प्रबंधन पूर्व कर्मियों को परेशान कर रहा है। बीएसपी के आवासों का किराया बढ़ा दिए हैं। पूर्व कर्मियों से किराए के नाम पर 64 व 48 गुना वसूल रहे हैं। किराया देना बंद करने पर बिजली काटी जा रही है।
बैठक में यह थे मौजूद
बैठक में अध्यक्ष राजेंद्र परगनिहा, पीआर वर्मा, पीसी शर्मा, राजेंद्र शर्मा, बीपी राजपूत, टीकम वर्मा, बीपी चौरसिया, शत्रुघन धनकर, नारद साहू, धनाऊ मंडावी, केआर साहू, पुनाराम, तेनसिंग राजपूत, नंदकुमार वर्मा, हरेंद्र पांडेय, अनिल साहू, लियाकत अली, चेतन यादव, सत्यदेव प्रसाद, रमेश पाल, एसएल चंद्रवंसी, गजानंद, तुलसी साहू, शंकर साहू, सुरेंद्र मोहंती, आरके चौबे, बोरकर, जीएल देवदास, एमआर अनंत, राजहरा से रमेश पेंढारकर मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो