scriptलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण, लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील | Minister Guru Rudra kumar inspected the covid Center bhilai | Patrika News

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण, लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील

locationभिलाईPublished: May 12, 2021 05:57:46 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने मंगलवार को दुर्ग जिले के जामुल नगर पालिक परिषद अंतर्गत सामाजिक संस्था श्री राधेकृष्ण मंच द्वारा निर्मित कोविड सेंटर का निरीक्षण किया।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण, लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण, लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील

दुर्ग. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने मंगलवार को दुर्ग जिले के जामुल नगर पालिक परिषद अंतर्गत सामाजिक संस्था श्री राधेकृष्ण मंच द्वारा निर्मित कोविड सेंटर (Coronavirus in Bhilai) का निरीक्षण किया। संस्था के पदाधिकारियों व मेडिकल टीम से सौजन्य मुलाकात कर इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के आह्वान पर सामाजिक संस्था, समाजसेवी संस्था, स्वयंसेवी संस्था, उद्योगपति और जनप्रतिनिधियों ने कोरोना की लड़ाई में बढ़-चढ़कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। सबकी सहभागिता से ही कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें और लोगों में जनजागरूकता लाएं। साथ युवा वर्ग जल्द से जल्द वैक्सीनेशन सेंटर जाकर टीका लगवाएं। ताकि कोरोना से लडऩे के लिए मजबूत कवच तैयार हो सके।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण, लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील
नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरूआत की
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने जामुल नगर पालिका परिषद एवं एसीसी ट्रस्ट द्वारा जामुल नगर पालिक परिषद में 24 इन टू 7 कोविड सहायतार्थ एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। विभिन्न महिला स्व-सहायता समूह की 54 महिलाओं को कोरोना किट भी प्रदान किया। एसीसी ट्रस्ट द्वारा सुरडुंग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 50 लीटर सेनेटाइजर और एक ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन दी है। मंत्री ने एसीसी ट्रस्ट द्वारा दी गई सहायता की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना का यह संक्रमण काल अभी समाप्त नहीं हुआ है। आने वाले समय में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से निपटने में सामाजिक संस्था, समाजसेवी संस्था, स्वयंसेवी संस्था, उद्योगपति और जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरोजनी चन्द्राकर, एसीसी ट्रस्ट के एचआर मैनेजर अनिल सिंह, एसडीएम विनय पोयाम, सीएमओ राजेन्द्र नायक सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारी और नागरिकगण उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो