scriptभिलाई में रात के अंधेरे में मोबाइल लूटने वाला गैंग पकड़ाया, छह युवक प्लानिंग करके राहगीरों, ट्रक चालकों को बनाते थे निशाना | Mobile robbery gang caught in Bhilai in the dark of night | Patrika News

भिलाई में रात के अंधेरे में मोबाइल लूटने वाला गैंग पकड़ाया, छह युवक प्लानिंग करके राहगीरों, ट्रक चालकों को बनाते थे निशाना

locationभिलाईPublished: Aug 05, 2021 05:34:41 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

बैकुण्ठधाम के पास एक युवक लूट का मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। इसी बीच पुलिस ने युवक को दबोच कर जब सख्ती से पूछताछ किया तब इस गैंग का पर्दाफाश हुआ।

भिलाई में रात के अंधेरे में मोबाइल लूटने वाला गैंग पकड़ाया, छह युवक प्लानिंग करके राहगीरों, ट्रक चालकों को बनाते थे निशाना

भिलाई में रात के अंधेरे में मोबाइल लूटने वाला गैंग पकड़ाया, छह युवक प्लानिंग करके राहगीरों, ट्रक चालकों को बनाते थे निशाना

भिलाई. ट्विनसिटी में रात के अंधेरे में मोबाइल और बाइक चुराने वाला गैंग पुलिस की गिरफ्तार में आया है। छावनी पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो आरोपी फरार है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैकुण्ठधाम के पास एक युवक लूट का मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। इसी बीच पुलिस ने युवक को दबोच कर जब सख्ती से पूछताछ किया तब इस गैंग का पर्दाफाश हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी युवक सुनील साहू ने अपने साथी बॉबी नायकर, दीपक नायकर, सूरज वर्मा, सूरज उर्फ गोल्डी के साथ मिलकर पांच थाना क्षेत्र के 17 स्थानों पर लूट, चोरी और मारपीट करना स्वीकार किया।
प्लानिंग बनाकर निकलते थे गाड़ी में
सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि आरोपी युवक भिलाई क्षेत्र के थाना छावनी, सुपेला, खुर्सीपार, वैशाली नगर, जामुल क्षेत्र में लूट की वारदात अंजाम करना स्वीकार किया है। आरोपियों के निशानदेही पर उनके कब्जे से लूट के 12 नग मोबाइल फोन, चोरी की एक्टिवा, वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। सभी आरोपी रात को एक जगह इक_ा होकर प्लानिंग करते थे, कि हमें आज किस जगह पर घटना को अंजाम देना है। बाइक कौन चलाएगा और मोबाईल लूट कौन करेगा यह सब पहले से तय रहता था। इसके बाद रात 9 बजे बाइक में सवार होकर ये सड़कों पर निकल जाते थे। रात में तीन बजे तक सड़क पर पैदल चलने वाले, बाइक सवार और हाइवे पर ट्रक चालकों को निशाना बनाते थे।
विरोध करने पर करते थे मारपीट
आरोपी रात में क्षेत्र में निकलकर अकेले पैदल चलते व्यक्ति, सुनसान इलाके में खड़े ट्रक के अंदर सो रहे चालक के पास पहुंचकर उनसे मोबाईल व पैसे छीनकर भाग जाते थे। विरोध की स्थिति में उनसे मारपीट भी करते थे। आरोपियों के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में9 मोबाईल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। महंगे मोबाइल के सिक्युरिटी कोड को आरोपी प्रभात कुमार पिता साधूसंत तेली उम्र 26 वर्ष रामनगर निवासी से खुलवाया करते थे।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने सुनिल साहू पिता मूलचंद साहू उम्र 23 वर्ष, निवासी जवाहर नगर बाम्बे आवास, सूरज वर्मा पिता धन्नेलाल वर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी जवाहर नगर, बॉबी नायकर पिता स्व. मोहन नायकर उम्र 22 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड, प्रभात कुमार पिता साधूसंत तेली उम्र 26 वर्ष, निवासी रामनगर मुक्तिधाम को गिरफ्तार किया है। वहीं सूरज उर्फ गोल्डी पिता नामालुम उम्र 23 वर्ष निवासी छावनी और दीपक नायकर, पिता राजा नायकर उम्र 22 वर्ष, निवासी अटल आवास जामुल फरार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो