भिलाईPublished: May 25, 2023 04:18:58 pm
Abdul Salam Salam
पहले भी हटाने का दिया था निर्देश,
भिलाई. नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में बिना अनुमति के कंपनी को टावर लगाना महंगा पड़ गया। इस मामले में निगम ने गुरुवार को मोबाइल टावर को सील करने की कार्रवाई की है। नगर निगम के जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने बताया कि वार्ड-21 कैलाश नगर में मनसा कुरूद कॉलेज में महाप्रबंधक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने बिना अनुमति प्राप्त किए व वासुकी मेमोरियल संचालन समिति के संजीव सक्सेना ने स्थल पर टेलीकॉम सेवा के लिए बिना सक्षम अनुमति प्राप्त किए मास्टर पोल टावर स्थापित किया गया था।