script

पंडित नेहरू के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र जाने वाले मोदी दूसरे प्रधानमंत्री

locationभिलाईPublished: Jun 14, 2018 01:19:49 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भिलाई इस्पात संयंत्र के विस्तार परियोजना को देश को समर्पित किया।

patrika Bhilai

पंडित नेहरू के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र जाने वाले मोदी दूसरे प्रधानमंत्री

भिलाई@Patrika. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भिलाई इस्पात संयंत्र के विस्तार परियोजना को देश को समर्पित किया। वे भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर जाने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री हैं। इसके पहले बीएसपी के स्थापना काल में ही देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर नेहरू संयंत्र के भीतर गए थे।
पीएम के भिलाई पहुंचने पर हैलीपैड मे जोशीला स्वागत
@Patrika. पीएम मोदी के भिलाई पहुंचने पर जोशीला स्वागत किया गया। भिलाई निवास के सामने बने हैलीपैड पर जैसे ही वे उतरे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, सांसद सरोज पांडेय, संगठन मंत्री सौदान सिंह, केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, दुर्ग महापौर चंद्रिका चंद्राकर, भिलाई भाजपा जिला अध्यक्ष सांवला राम डाहरे, दुर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष उषा टावरी, भिलाई जिला के पूर्व भाजपा अध्यक्ष ओपी वर्मा ने लाल गुलाब भेंटकर उनकी आगवानी की।
पीएम मोदी हैलीपैड से सीधे सड़क मार्ग होते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र पहुंचे। इस दौरान रास्ते में उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने प्रोटोकाल तोड़कर रास्ते में खड़ें बच्चों से भी मुलाकात की।
Read more: नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुरली मनोहर ने काश्मीर में फहराया था तिरंगा झंडा

7 मिलियन टन विस्तारीकरण परियोजना के तहत नए यूनिट

बता दें कि बीएसपी में करीब 18 हजार करोड़ रुपए की लागत से 7 मिलियन टन विस्तारीकरण परियोजना के तहत नए यूनिट बनाया गया हैं. इसके तहत बने यूआरएम (यूनिवर्सल रेल मिल), वीआरएम (वायर एंड रॉड मिल), ब्लास्ट फर्नेस-8, एसएमएस (स्टील मेल्टिंग शॉप)-3 पीएम मोदी को राष्ट्र के लिए समर्पित किया। @Patrika.
भिलाई स्टील प्लांट से मोदी सीधे जयंती स्टेडियम के लिए रवाना

@Patrika. भिलाई स्टील प्लांट से मोदी सीधे जयंती स्टेडियम के लिए रवाना हुए, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के बाद मोदी जयंती स्टेडियम से हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो