scriptPM Awas Yojana: 7 हजार से अधिक मकान का होगा निर्माण, आवास मित्र करेंगे निगरानी | More than 7 thousand houses will be constructed | Patrika News
भिलाई

PM Awas Yojana: 7 हजार से अधिक मकान का होगा निर्माण, आवास मित्र करेंगे निगरानी

PM Awas Yojana: आवास निर्माण में उपयोग होने वाले सामग्री का व्यवस्थित रूप से उपलब्ध कराना जाना सुनिश्चित करें, ताकि आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाया जा सके।

भिलाईDec 07, 2024 / 01:48 pm

Love Sonkar

pm awas yojana

pm awas yojana

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण की निगरानी अब आवास मित्र करेंगे। इसके लिए आवास मित्रों की नियुक्ति की गई है। नव नियुक्त आवास मित्रों को जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की मौजूदगी में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि जिले में 7381 आवास निर्माण किया जाना है, इसमें आवास मित्रों की अहम भूमिका होगी।
यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana: पीएम आवास दिलाने मांग रहे हैं कमीशन, पीड़िता ने कलेक्टर से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबसे बड़ी तथा महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए आवास तक की सुविधा दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मार्च तक आवास को पूर्ण कराने का लक्ष्य दिया। कलेक्टर ने आवास निर्माण की अनुदान राशि समय-सीमा में दिए जाने व जियों टेगिंग भी समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा।
हितग्राहियों को जॉब कार्ड के साथ मजदूरी भुगतान समय पर किए जाने की बात कही। आवास निर्माण में उपयोग होने वाले सामग्री का व्यवस्थित रूप से उपलब्ध कराना जाना सुनिश्चित करें, ताकि आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाया जा सके।
जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर योजना के क्रियान्वयन, तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहयोग की दृष्टि से 52 हितग्राहियों का आवास मित्रों का चयन किया गया है। जिसमें दुर्ग 7, धमधा 27, पाटन 18 अभ्यर्थी शामिल है। आवास मित्रों को प्रधानमंत्री आवास समय सीमा में पूर्ण कराने व 90 दिवस का मनरेगा मजदूरी राशि को हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरित करने में सहयोग प्रदान करना है।
सीईओ दुबे ने बताया कि दुर्ग में 952, धमधा में 4686, पाटन में 2343 का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि चिन्हित कंपनियों द्वारा आवास निर्माण के लिए उन्हें रियायती दर पर सीमेंट उपलब्ध कराया जाएगा। नव नियुक्त आवास मित्रों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान कर आवास निर्माण को यथाशीघ्र पूर्ण करने तकनीकी ज्ञान भी प्रदान किया जा रहा है।

Hindi News / Bhilai / PM Awas Yojana: 7 हजार से अधिक मकान का होगा निर्माण, आवास मित्र करेंगे निगरानी

ट्रेंडिंग वीडियो