scriptMusic college in Durg from this session, search for building started | दुर्ग में संगीत महाविद्यालय इसी सत्र से, भवन की शुरू हुई तलाश | Patrika News

दुर्ग में संगीत महाविद्यालय इसी सत्र से, भवन की शुरू हुई तलाश

locationभिलाईPublished: Jun 01, 2023 11:49:11 pm

दुर्ग में संगीत महाविद्यालय की शुरुआत इसी साल हो जाएगी। यह महाविद्यालय हेमचंद यादव विवि की संबद्धता से नहीं बल्कि खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय चलाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है।

खैरागढ़ संगीत विवि के कोर्स होंगे संचालित
दुर्ग में संगीत महाविद्यालय इसी सत्र से, भवन की शुरू हुई तलाश

भिलाई . दुर्ग में संगीत महाविद्यालय की शुरुआत इसी साल हो जाएगी। यह महाविद्यालय हेमचंद यादव विवि की संबद्धता से नहीं बल्कि खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय चलाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। विभाग के क्षेत्रीय अपर संचालक को महाविद्यालय के लिए जल्द से जल्द भवन तलाशने की जिम्मेदारी दी गई है। संभवत: यह कॉलेज अपने शुरुआत साल में किसी शासकीय स्कूल में भी संचालित किया जा सकता है, क्योंकि अपर संचालक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर शासकीय स्कूल के भवन की मांग की गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.