scriptNDRF ओडिसा की टीम पहुंची भिलाई, बताया प्राकृतिक आपदाओं से राहत और बचाव के तरीके, Video | National Disaster Response Force in CG | Patrika News

NDRF ओडिसा की टीम पहुंची भिलाई, बताया प्राकृतिक आपदाओं से राहत और बचाव के तरीके, Video

locationभिलाईPublished: Jan 13, 2019 04:12:24 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

एनडीआरएफ मुंडली कटक ओडिशा की टीम भारत सरकार के कम्यूनिटी प्रोग्राम के तहत नगर पालिक निगम भिलाई पहुंची।

patrika

NDRF ओडिसा की टीम पहुंची भिलाई, बताया प्राकृतिक आपदाओं से राहत और बचाव के तरीके, Video

भिलाई. एनडीआरएफ मुंडली कटक ओडिशा की टीम भारत सरकार के कम्यूनिटी प्रोग्राम के तहत नगर पालिक निगम भिलाई पहुंची। जहां इंस्पेक्टर अमरनाथ सिंह ने निगम के कर्मचारियों को पॉवर पाइंट पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्राकृतिक आपदा साइक्लोन से राहत और बचाव के बारे में बताया।
टीम के सदस्यों ने किया प्रदर्शन
सर्पदंश की स्थिति से निपटने के लिए टीम के सदस्य सब इंस्पेक्टर विवेक यादव, कंपनी कमांडर जनक लाल देशमुख, डीके जेना, एसआर भारद्वाज, राजेश खनवार ने पुतला-पुतलियों के माध्यम से मरीज का बचाव के तरीके का प्रदर्शन भी किया। फस्र्ट एड बाक्स के किट से प्राथमिक इलाज, स्ट्रेचर पर लेटाने और अस्पताल में पहुंचाने की जानकारी दी। इस मौके पर निगम आयुक्त एसके सुंदरानी, उपायुक्त एके द्विवेदी सहित स्वास्थ्य और भवन अनुज्ञा विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो