भिलाई

NDRF ओडिसा की टीम पहुंची भिलाई, बताया प्राकृतिक आपदाओं से राहत और बचाव के तरीके, Video

एनडीआरएफ मुंडली कटक ओडिशा की टीम भारत सरकार के कम्यूनिटी प्रोग्राम के तहत नगर पालिक निगम भिलाई पहुंची।

भिलाईJan 13, 2019 / 04:12 pm

Dakshi Sahu

NDRF ओडिसा की टीम पहुंची भिलाई, बताया प्राकृतिक आपदाओं से राहत और बचाव के तरीके, Video

भिलाई. एनडीआरएफ मुंडली कटक ओडिशा की टीम भारत सरकार के कम्यूनिटी प्रोग्राम के तहत नगर पालिक निगम भिलाई पहुंची। जहां इंस्पेक्टर अमरनाथ सिंह ने निगम के कर्मचारियों को पॉवर पाइंट पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्राकृतिक आपदा साइक्लोन से राहत और बचाव के बारे में बताया।
टीम के सदस्यों ने किया प्रदर्शन
सर्पदंश की स्थिति से निपटने के लिए टीम के सदस्य सब इंस्पेक्टर विवेक यादव, कंपनी कमांडर जनक लाल देशमुख, डीके जेना, एसआर भारद्वाज, राजेश खनवार ने पुतला-पुतलियों के माध्यम से मरीज का बचाव के तरीके का प्रदर्शन भी किया। फस्र्ट एड बाक्स के किट से प्राथमिक इलाज, स्ट्रेचर पर लेटाने और अस्पताल में पहुंचाने की जानकारी दी। इस मौके पर निगम आयुक्त एसके सुंदरानी, उपायुक्त एके द्विवेदी सहित स्वास्थ्य और भवन अनुज्ञा विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
 

आंधी तूफान की स्थिति में पहले इनकी करें जांच

० आंधी तूफान की स्थिति में सबसे पहले आगजनित सामान जैसे गैस का लीकेज, रेगुलेटर, इलेक्ट्रिक स्वीच को चेक करें।
० माचिस की तिली, लाइटर नहीं जलाए।
० किसी भी आग जनित सामान इलेक्ट्रीकल लाइन के स्वीच को ऑन व ऑफ नहीं करें।
० आंधी तूफान शुरू होने पर घरों के खिड़की दरवाजा बंद कर दें।
० समुद्र, नदी या बांध के आसपास न जाएं। अगर हैं तो स्थान छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं
० प्राकृतिक आपदा की स्थिति में रेडियो, अखबार और टेलीविजन चैनल में प्रसारित खबरों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

Home / Bhilai / NDRF ओडिसा की टीम पहुंची भिलाई, बताया प्राकृतिक आपदाओं से राहत और बचाव के तरीके, Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.