script6 जून से भिलाई से गुजरने वाली नेशनल हाइवे 53 रहेगी बंद, ट्रैफिक और दिक्कत से बचने इन मार्गों का करें प्रयोग | National Highway53 passing through Bhilai will remain closed from June | Patrika News

6 जून से भिलाई से गुजरने वाली नेशनल हाइवे 53 रहेगी बंद, ट्रैफिक और दिक्कत से बचने इन मार्गों का करें प्रयोग

locationभिलाईPublished: Jun 04, 2020 12:09:12 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि 6 जून से सुपेला चौक से नेहरु नगर तक नेशनल हाइवे के दोनों तरफ की मुख्य सड़के पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। (National highway NH 53)

6 जून से भिलाई से गुजरने वाली नेशनल हाइवे 53 रहेगी बंद, ट्रैफिक और दिक्कत से बचने इन मार्गों का करें प्रयोग

6 जून से भिलाई से गुजरने वाली नेशनल हाइवे 53 रहेगी बंद, ट्रैफिक और दिक्कत से बचने इन मार्गों का करें प्रयोग

भिलाई. भिलाई शहर के अंतर्गत नेशनल हाईवे-53 में हो रहे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण अब तक कुम्हारी से सुपेला चौक तक लोगों को सर्विस लेन से चलना पड़ रहा है। इसी तरह अब सुपेला से नेहरु नगर तक ओवर ब्रिज निर्माण कार्य शुरू होगा। ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि 6 जून से सुपेला चौक से नेहरु नगर तक नेशनल हाइवे के दोनों तरफ की मुख्य सड़के पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। यातायात को सर्विस रोड से डायवर्ट किया जाएगा। हैवी या छोटी सभी वाहनों को सर्विस लेन से चलना होगा।
6 जून से भिलाई से गुजरने वाली नेशनल हाइवे 53 रहेगी बंद, ट्रैफिक और दिक्कत से बचने इन मार्गों का करें प्रयोग
इस रास्ते का कर सकते हैं उपयोग
नेहरु नगर, दुर्ग, राजनांदगांव की ओर जाने वाले पावर हाउस ओवर ब्रिज, चंद्रा मौर्या अंडर ब्रीज का प्रयोग करते हुए गैरेज रोड व सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग का उपयोग करे।
खुर्सीपार के रास्ते प्रवेश कर सकते हैं नेशनल हाइवे में
दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाले वाहन चालक नेहरूनगर ओवर ब्रिज अंडर ब्रिज का उपयोग करते हुए खुर्सीपार गेट व पावर हाउस ओवर ब्रिज के रास्ते रायपुर की ओर से जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो