भिलाई

देखिए दुर्ग का ऐसा दुर्गा पंडाल जहां रोज पूजी जाती हैं बेटियां

गंजपारा स्थित श्री सत्तीचौरा पंडाल में नवरात्रि में हर रोज माता के रूप में कन्याओं का पूजन कर रहे हैं। नवरात्रि में घटस्थापना के बाद यहां रोजाना बेटियों को भोजन करा देवी भक्त माता को प्रसन्न कर रहे हैं।

भिलाईOct 01, 2019 / 11:15 am

Komal Purohit

पंडाल में रोजाना दोपहर 12 बजे कन्या पूजन किया जा रहा है। जिसमें सरकारी स्कूलों में पढऩे वाली बेटियों को यहां बुलाया जा रहा है।

दुर्ग. गंजपारा स्थित श्री सत्तीचौरा पंडाल में नवरात्रि में हर रोज माता के रूप में कन्याओं का पूजन कर रहे हैं। नवरात्रि में घटस्थापना के बाद यहां रोजाना बेटियों को भोजन करा देवी भक्त माता को प्रसन्न कर रहे हैं। दुर्गा स्वरूप इन बेटियों को वे उनकी जरूरत का सामान भी उपहार में दे रहे हैं ताकि वह उसका उपयोग भी कर सकें। नवरात्रि के पहले दिन ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होने केबाद माता की यहां भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसका लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।

दोपहर को होता है कन्या पूजन
पंडाल में रोजाना दोपहर 12 बजे कन्या पूजन किया जा रहा है। जिसमें सरकारी स्कूलों में पढऩे वाली बेटियों को यहां बुलाया जा रहा है। इन बेटियों का पूजन कर उन्हें भेंट में शिक्षण सामग्री जैसे पेंसिल, रबर, शॉपनर, कॉपी, पेन आदि दिए जा रहे हैं ताकि वे शिक्षा की ओर बढ़ें। समिति के लोगों का मानना है कि बेटियां अगर शिक्षित होंगी तो समाज भी शिक्षित होगा।

माता का श्रृंगार है खास
समिति के अशोक राठी ने बताया कि सत्तीचौरा में विराजित मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा की अपनी अलग पहचान लिए हुए हैं। यहां माता का रोजाना अलग-अलग श्रृंगार किया जा रहा है। ग्राम थनौद के मूर्तिकार मिलन चक्रवर्ती की बनाई इस प्रतिमा का श्रृंगारकलाकार हेमंत करते आ रहे हैं। इस वर्ष यहां 411 ज्योतिकलश की स्थापना भी की गई है। साथ ही यहां आकर्षित चलित झांकी मेेंं श्री राम सेतु बनाया जा गया है जिसे देखने लोग पहुंच रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.