scriptCG में हुई इस घटना को प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने बताया लोकतंत्र की सबसे भयावह घटना, 1 जुलाई से हुंकार, Video | NBA Leader Medha Patkar Visit Bhilai for social campaign | Patrika News

CG में हुई इस घटना को प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने बताया लोकतंत्र की सबसे भयावह घटना, 1 जुलाई से हुंकार, Video

locationभिलाईPublished: Jun 10, 2019 10:51:08 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

नर्मदा बचाओ आंदोलन की संस्थापक व भारत की सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर (NBA Leader Medha Patkar) ने भिलाई प्रवास के दौरान पत्रिका से कही। सेक्टर-6 में रविवार को मानव अधिकार संगठन पीयूसीएल के बैनर तले एक दिवसीय सम्मेलन में शिरकत करने आईं थी।

NBA Leader Medha Patkar

CG में हुई इस घटना को प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने बताया लोकतंत्र की सबसे भयावह घटना, 1 जुलाई से हुंकार, Video

भिलाई. लोकतंत्र में यह बड़ा भयावह घटना है, जो बोलने की आजादी को कुचलने का काम कर रही है। जनता को जीने का अधिकार दो, जनता को दबाने की कोशिश मत करो। कारपोरेट के हाथों जल, जंगल, जमीन को मत दो, संविधान का सम्मान करो। मानव अधिकार कार्यकर्ताओं को रिहा करो, सरकार जनता के सभी संसाधनों को छीन रही है, जिसके खिलाफ जब जनता सड़क पर उतरती है, तब वह देशद्रोही हो जाते हैं, देश में जन विरोधी काम सरकारें कर रही है।
यह बात नर्मदा बचाओ आंदोलन की संस्थापक व भारत की सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर (NBA Leader Medha Patkar) ने भिलाई प्रवास के दौरान पत्रिका से कही। सेक्टर-6 में रविवार को मानव अधिकार संगठन पीयूसीएल के बैनर तले एक दिवसीय सम्मेलन में शिरकत करने आईं थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो