अब चलती ट्रेनों में धूम्रपान से धुआं उठते ही अलार्म कर देगा अलर्ट
भिलाईPublished: Oct 12, 2023 01:43:54 pm
Railway Update : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सभी एसी कोच में फायर स्मोक डिटेक्शन व सप्रेशन प्रणाली से लैस कर लिया है।


अब चलती ट्रेनों में धूम्रपान से धुआं उठते ही अलार्म कर देगा अलर्ट
भिलाई। Railway Update : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सभी एसी कोच में फायर स्मोक डिटेक्शन व सप्रेशन प्रणाली से लैस कर लिया है। अब तक 415 एसी कोच व 50 पावर कारों को इससे लैस भी किया जा चुका है। एसी कोच में फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम के तहत करीब 8-11 स्मोक सेंसर लगाए गए हैं, जो कोच के शौचालयों के गैंगवे एरिया और कोच के अंदर उपयुक्त स्थान पर लगे हैं।