scriptNow an alarm will be given as soon as smoke rises from smoking | अब चलती ट्रेनों में धूम्रपान से धुआं उठते ही अलार्म कर देगा अलर्ट | Patrika News

अब चलती ट्रेनों में धूम्रपान से धुआं उठते ही अलार्म कर देगा अलर्ट

locationभिलाईPublished: Oct 12, 2023 01:43:54 pm

Submitted by:

Kanakdurga jha

Railway Update : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सभी एसी कोच में फायर स्मोक डिटेक्शन व सप्रेशन प्रणाली से लैस कर लिया है।

अब चलती ट्रेनों में धूम्रपान से धुआं उठते ही अलार्म कर देगा अलर्ट
अब चलती ट्रेनों में धूम्रपान से धुआं उठते ही अलार्म कर देगा अलर्ट
भिलाई। Railway Update : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सभी एसी कोच में फायर स्मोक डिटेक्शन व सप्रेशन प्रणाली से लैस कर लिया है। अब तक 415 एसी कोच व 50 पावर कारों को इससे लैस भी किया जा चुका है। एसी कोच में फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम के तहत करीब 8-11 स्मोक सेंसर लगाए गए हैं, जो कोच के शौचालयों के गैंगवे एरिया और कोच के अंदर उपयुक्त स्थान पर लगे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.