भिलाई

देश की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों ने ली शपथ- बनाएंगे देश को स्वर्णिम

पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान से लगातार जुड़ रहे शहर के लोग बीएसएफ के जवानों ने भी लिया संकल्प

भिलाईFeb 20, 2020 / 01:17 pm

Mohamad Naseem Faruki

देश की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों ने ली शपथ- बनाएंगे देश को स्वर्णिम

भिलाई@Patrika. पत्रिका भिलाई के स्वर्णिम भारत अभियान से गुरुवार को देश की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों और अधिकारियों ने शपथ ली। सेक्टर 3 बीएसएफ ग्राउंड में बीएसएफछत्तीसगढ़ आईजी जेएसएनडी प्रसाद, जीआईजी आईजेएस राणा सहित दुर्ग और भिलाई सेक्टर के डीआईजी, कमांडेंट, अधिनस्थ अधिकारियों और जवानों ने मिलकर रोजाना साढ़े 11 मिनट स्वच्छता अभियान में शामिल होने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्य स्थल, आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के साथ-साथ परिवार सहित लोगों को जागरूक करेंगे कि वे स्वच्छता का ख्याल रखें और पॉलिथीन का उपयोग भी ना करें।

पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत शहर भर में लोग स्वच्छता और पॉलीथिन का उपयोग ना करने की शपथ ले रहे हैं। गुरूवार को शहर के स्कूल, कॉलेज सहित खिलाड़ी भी शपथ लेकर इस अभियान का हिस्सा बने। इसी अवसर पर गुरूवार को सेक्टर ३ बीएसएफ ग्राउंड में बीएसएफ के अधिकारीयों एवं जवानों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। डेढ़ सौ से ज्यादा जवानों मोहल्ले और शहर को स्वच्छ रखने रोजाना स्वच्छता अभियान में साढ़े 11 मिनट देने का संकल्प लिया। देश को स्वर्णिम बनाने पत्रिका ग्रुप के अभियान से लोग कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। स्वप्रेरित होकर लोग स्वच्छता अभियान से जुड़ रहे हैं।

Home / Bhilai / देश की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों ने ली शपथ- बनाएंगे देश को स्वर्णिम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.