scriptनिकाय चुनाव में पहली बार घर बैठे ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, 6 दिसंबर तक ले सकेंगे नाम वापिस | Online nomination process for civic elections starts from today | Patrika News

निकाय चुनाव में पहली बार घर बैठे ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, 6 दिसंबर तक ले सकेंगे नाम वापिस

locationभिलाईPublished: Nov 27, 2021 12:03:33 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

भिलाई, रिसाली और चरोदा नगर निगम तथा जामुल नगर पालिका के आगामी चुनाव में उम्मीदवारों को अपना नाम निर्देशन पत्र (नामांकन) ऑनलाइन दाखिल करना होगा।

निकाय चुनाव में पहली बार अभ्यर्थी घर बैठे ऑनलाइन नामांकन आज से शुरू , 6 दिसंबर तक ले सकेंगे नाम वापिस

निकाय चुनाव में पहली बार अभ्यर्थी घर बैठे ऑनलाइन नामांकन आज से शुरू , 6 दिसंबर तक ले सकेंगे नाम वापिस

भिलाई. भिलाई, रिसाली और चरोदा नगर निगम तथा जामुल नगर पालिका के आगामी चुनाव में उम्मीदवारों को अपना नाम निर्देशन पत्र (नामांकन) ऑनलाइन दाखिल करना होगा। अभ्यर्थी घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से छग निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में उपलब्ध ओनो साफ्टवेयर के जरिए नॉमिनेशन दाखिल कर सकेंगे। फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट लिया जा सकता है, ताकि एक बार पुन: फॉर्म पढ़ सकें। इसके बाद हार्ड कॉपी को नगर निगम कार्यालय में वार्डवार बनाए गए कक्ष में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा करनी होगी। साथ ही आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को 2 बार नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की सुविधा दी गई है ताकि यदि कोई त्रुटि रह गई हो तो उसे दूर किया जा सके।
अभ्यर्थी मोबाइल नंबर से क्रिएट करेंगे अकाउंट
0. अभ्यर्थियों को ओनो सॉफ्टवेयर के माध्यम से फॉर्म भरने के लिए पहले एक अकाउंट बनाना होगा।
0. यह सॉफ्टवेयर आयोग की वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीजीईसी डॉट जीओवी डॉट इन) पर उपलब्ध है।
0. सबसे अनिवार्य होगा अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर, सुरक्षा की दृष्टि से यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बिना ओटीपी के लॉगिन आईडी क्रिएट नहीं किया सकता।
0. इसलिए अभ्यर्थी वही मोबाइल नम्बर चुनें जिनका उपयोग वे स्वयं कर रहे हैं।
0. ओनो के पोर्टल पर नगरीय निकाय चुनाव वाले सेक्शन में जाकर अभ्यर्थी अपना मोबाइल नंबर डालकर अपनी आईडी क्रिएट करेंगे और 8 कैरेक्टर्स का पासवर्ड बनाएंगे।
ओटीपी होगा अनिवार्य
0. इसके बाद अभ्यर्थी के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करना होगा तभी अकॉउंट बनेगा।
0. पासवर्ड भूलने की दशा में मोबाइल नंबर के माध्यम से ही दूसरा पासवर्ड बनाया जा सकेगा।
0. यहां पर उम्मीदवार को सारे नियमों-अधिनियमों की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी ताकि उनको फॅार्म भरने के पहले ही सारी ज़रूरी जानकारी मिल जाए।
0. इसमें अभ्यर्थियों के लिए मार्गदर्शिका और चेक लिस्ट भी दी गई है।
सारे डॉक्यूमेंट करने होंगे अपलोड
अभ्यर्थियों को इस सॉफ्टवेयर में अपने सारे जरूरी दस्तावेज जैसे शपथ पत्र, फोटो, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के उम्मीदवार होने पर प्ररूप 8 व 9 ,जाति प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)।
प्रतिभूति राशि भी ऑनलाइन जमा होगी
प्रतिभूति राशि भी ऑनलाइन जमा की जा सकती है। ऑफलाइन माध्यम से जमा कराने के बाद रसीद की प्रति भी अपलोड करनी होगी।ऑनलाइन पेमेंट की दशा में यह आवश्यक नहीं होगा।
यहां होंगे नामांकन फॉर्म जमा
नगर पालिक निगम भिलाई
रिटर्निंग ऑफिसर
पदमिनी भोई साहू- अपर कलेक्टर दुर्ग
कक्ष कमांक-1
वार्ड न. 1 से 14
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर- प्रकाश कुमार सर्वे, आयुक्त नगर निगम भिलाई
कक्ष कमांक-2
वार्ड न. 15 से 28
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर- मोनिका कीड़ो संयुक्त कलेक्टर
कक्ष क्रमांक-3
वार्ड नं.- 29 से 42
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर- प्रवीण कुमार वर्मा संयुक्त कलेक्टर, दुर्ग
कक्ष कमांक-4
वार्ड नं.-43 से 56
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर- डॉ. प्रियंका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर
कक्ष कमांक-5
वार्ड नं.-57 से 70
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर- पंकज स्वरूप, डिप्टी कलेक्टर, जल संसाधन
नगर पालिक निगम रिसाली
रिटर्निंग ऑफिसर- नुपूर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर
कक्ष कमांक-1
वार्ड नं. – 01 से 13
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर- आशीष देवांगन, आयुक्त रिसाली निगम
कक्ष कमांक-2
वार्ड नं. – 14 से 26
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर-मुकेश रावटे, संयुक्त कलेक्टर दुर्ग
कक्ष कमांक-3
वार्ड नं.- 27 से 40
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर – प्रेरणा सिंह,तहसीलदार नजूल, दुर्ग
प्रेरणा सिंह,तहसीलदार नजूल, दुर्ग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो