चारवाही पोस्ट आफिस में १०० से अधिक खाताधारकों से २० लाख से अधिक राशि गबन की गई। जांच के बाद 20 जनवरी को पोस्टमास्टर सस्पेंड किया था। केस तीन
दर्रा पोस्ट ऑफिस में दर्जनों खाताधारकों ने खातों से रकम निकाले जाने की शिकायत की। आरोप पोस्ट मास्टर विजय सिन्हा पर लगे, जिन्हें अभी सस्पेंड कर दिया।
ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी और निजी क्षेात्र के बैंक अपनी शाखाएं खोलने से कतराते हैं। ऐसे में ग्रामीणों के पास छोटी-छोटी बचत राशि जमा करने के लिए पोस्टऑफिस ही एकमात्र सहारा है। इस मजबूरी का फायदा उठाते हुए डाकखाने के कर्मचारी गबन जैसे अपराध करते हैं।
पोस्टऑफिस में बचत बैंक समेत विभिन्न योजनाओं में ग्रामीण पैसे जमा करते हैं। इनमें सुकन्या समृद्धि योजना, किसान बचत पत्र, सीनियर सिटीजन बचत योजना,पब्लिक प्राविंडेंट फंड स्कीम,पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन फंड, पोस्ट ऑफिस बचत योजनाएं, आरडी स्कीम, मंथली इनकम एकाउंट आदि।
धंसिर बाई ने बताया पोस्ट आफिस में जमा लगभग 75 हजार रुपए की राशि गायब हो गई है। राशि वापसी की मांग कलेक्टर व थाना प्रभारी की है। इसी विशाल सिंह के खाते से 66 हजार, रामगुलाम के खाते से 25 हजार, लताबाई के खाते से 65 हजार, ड़ीनेश्वरी के खाते से 45 हजार रुपए गायब हुई है। सभी राशि वापसी चाहते हैं।
बालोद जिले के इन इन सभी मामलों की विभागीय जांच चल रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है और लोगों की राशि वापसी भी जल्द की जाएगी।
एचके महावर
मुख्य डाक निरीक्षक रायपुर
छत्तीसगढ़