scriptParking of heavy vehicles made in the road itself | Bhilai सड़क में ही बना दी भारी वाहनों की पार्किंग | Patrika News

Bhilai सड़क में ही बना दी भारी वाहनों की पार्किंग

locationभिलाईPublished: Sep 27, 2022 09:05:58 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

हजारों राहगीर हो रहे परेशान,

सड़क में ही बना दी भारी वाहनों की पार्किंग
सड़क में ही बना दी भारी वाहनों की पार्किंग

भिलाई. राष्ट्रीय राजमार्ग में जिस वक्त फ्लाइओवर का काम चल रहा है। तब इससे लगे हुए तमाम रास्ते अहम हो जाते हैं। हल्के वाहन चालक खराब रास्ते से बचने के लिए इन रास्तों का इस्तेमाल करते हैं। भिलाई में हालात इससे उलट हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग से ट्रांसपोर्ट नगर व हथखोज जाने वाले रास्ते में भारी वाहनों को चालक पार्क कर रहे हैं। इसी तरह से कैनाल रोड भी भारी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनकर रह गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.