script

एक दिसंबर से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की समय-सारिणी में आंशिक परिवर्तन, 29 तक चलेगी ओखा-हावड़ा ट्रेन

locationभिलाईPublished: Dec 01, 2020 12:54:17 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों के समय सारिणी में 1 दिसंबर से आंशिक परिवर्तन किया है। ट्रेनों की गति को बढ़ाने और मुसाफिरों को सुविधा देने के लिहाज से यह व्यवस्था की गई है।

एक दिसंबर से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की समय-सारिणी में आंशिक परिवर्तन, 29 तक चलेगी ओखा-हावड़ा ट्रेन

एक दिसंबर से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की समय-सारिणी में आंशिक परिवर्तन, 29 तक चलेगी ओखा-हावड़ा ट्रेन

भिलाई. रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों के समय सारिणी में 1 दिसंबर से आंशिक परिवर्तन किया है। ट्रेनों की गति को बढ़ाने और मुसाफिरों को सुविधा देने के लिहाज से यह व्यवस्था की गई है। इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट रेल यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है।
दुर्ग – उधमपुर पूजा स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने दुर्ग-उधमपुर-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार व समय-सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया है। इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा को कम से कम समय में उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए गति को बढ़ाई जा रही है।
दुर्ग-उधमपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से हर बुधवार को 2 से 30 दिसंबर तक चलेगी। उधमपुर-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन उधमपुर से हर गुरुवार को 3 से 31 दिसंबर तक चलेगी। यह गाड़ी में 4 एसी थ्री, 2 एसी टू , 1 एसी टू कम एसी थ्री, 7 स्लीपर, 2 पावरकार व 3 सामान्य सहित कुल 19 कोचों के साथ चलेगी।
ओखा-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर तक चलेगी
रेलवे ने ओखा-हावड़ा-ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर तक चल रही है, इस गाड़ी के परिचालन में 29 दिसम्बर तक विस्तार किया गया है। ओखा-हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन ओखा से प्रत्येक रविवार को 6, 13, 20 और 27 दिसंबर को चलेगी। इसी प्रकार हावड़ा-ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से हर मंगलवार को 8, 15, 22 व 29 दिसंबर के चलेगी। यह गाड़ी 5 एसी थ्री, 1 एसी टू , 9 स्लीपर, 2 एसएलआर 4 सामान्य व 1 पेंट्रीकार सहित 22 कोचों के साथ चलेगी।
पोरबंदर-हावड़ा पूजा स्पेशल के समय में आंशिक परिवर्तन
पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 28 नवंबर तक चल रही थी। इस गाड़ी का परिचालन 2 जनवरी 2012 तक किया गया है। पोरबंदर- हावड़ा द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन पोरबंदर से हर बुधवार व गुरुवार को 2, 3, 9, 10, 16, 17, 23, 24, 30 व 31 दिसंबर को चलेगी। हावड़ा-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से हर शुक्रवार व शनिवार को 4, 5, 11, 12, 18, 19, 25, 26 दिसंबर 2020 व 1, 2 जनवरी , 2021 तक चलेगी। यह गाड़ी में 5 एसी थ्री, 1 एसी टू , 10 स्लीपर, 2 एसएलआर 4 सामान्य तथा 1 पेंट्रीकार सहित कुल 23 कोचों के साथ चलेगी
रायपुर- सिकंदराबाद के मध्य त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर से सिकंदराबाद व सिकंदराबाद से रायपुर के मध्य त्रि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। यह गाड़ी सिकंदराबाद से रायपुर के मध्य (हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार) 2 दिसंबर से व रायपुर से सिकंदराबाद के मध्य (प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार) 3 दिसंबर से चलाई जा रही है।
हटिया-एलटीटी 30 तक दौड़ेगी
हटिया-एलटीटी-हटिया के परिचालन में इजाफा 30 दिसंबर तक के लिए कर दिया गया है। इसी तरह संतरागाछी-पुणे-संतरागाछी फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक करने का फैसला लिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो