scriptयात्रीगण ध्यान दें: ट्रेनों की भीड़ कम करने पांच पूजा स्पेशल की बुकिंग शुरू | Passengers should note: Booking of five Pooja specials to reduce the c | Patrika News

यात्रीगण ध्यान दें: ट्रेनों की भीड़ कम करने पांच पूजा स्पेशल की बुकिंग शुरू

locationभिलाईPublished: Oct 18, 2019 12:30:04 pm

Submitted by:

Tara Chand Sinha

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल ने दीपावली एवं छठ पर्व पर लंबी दूरी के रेल यात्रियों को भीड़ से राहत देने पांच स्पेशल ट्रेन शुरू किया है। प्रतीक्षा सूची के अनुसार ट्रेनों को 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। स्पेशल ट्रेन देश के प्रमुख शहरों को जोड़ते हुए चलेगी।

यात्रीगण ध्यान दें: ट्रेनों की भीड़ कम करने पांच पूजा स्पेशल की बुकिंग शुरू

यात्रीगण ध्यान दें: ट्रेनों की भीड़ कम करने पांच पूजा स्पेशल की बुकिंग शुरू

भिलाई. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल ने दीपावली एवं छठ पर्व पर लंबी दूरी के रेल यात्रियों को भीड़ से राहत देने पांच स्पेशल ट्रेन शुरू किया है। प्रतीक्षा सूची के अनुसार ट्रेनों को 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। स्पेशल ट्रेन देश के प्रमुख शहरों को जोड़ते हुए चलेगी।

सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद
े सिकंदराबाद-बरौनी रूट पर रेल यात्रियों की प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के मध्य रविवार को साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। साप्ताहिक स्पेशल 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक 6 फेरे लगाएगी। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 20 एवं 27 अक्टूबर, 3, 10, 17 एवं 24 नवंबर, को 07009 नंबर के साथ चलेगी। बरौनी से प्रत्येक बुधवार को 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 6, 13, 20 एवं 27 नवम्बर को 07010 नम्बर के साथ रवाना होगी। इस गाडी में 2 एस एल आर, 6 सामान्य, 10 स्लीपर, 4 एसी-थ्री,1 एसी टू कोच सहित कुल 23 कोच रहेगी।
शालीमार-जयपुर-शालीमार साप्ताहिक एसी स्पेशल
शालीमार एवं जयपुर के मध्य साप्ताहिक एसी पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को चलेगी। 30 अक्टूबर तक तीन फेरे लगाएगी। यह गाड़ी शालीमार से जयपुर के लिए 21 एवं 28 अक्टूबर को 08061 नंबर के रवाना होगी। जयपुर से शालीमार के लिए 16, 23 एवं 30 अक्टूबर को 08062 नंबर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 4 एसी-।।, 5 एसी -।।।, 4स्लीपर, 2 जनरेटर सहित कुल 15 कोच रहेगी।
हटिया-कुर्ला-हटिया के मध्य स्पेशल ट्रेन
हटिया एवं पुणे के मध्य प्रत्येक बुधवार को सुपर फॉस्ट स्पेशल टे्रन चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर तक तीन फेरे लगाएगी। यह गाड़ी (प्रत्येक बुधवार) हटिया से कुर्ला के लिए 16, 23 एवं 30 अक्टूबर को 08609 नंबर के साथ चलेगी। प्रत्येक शुक्रवार को कुर्ला से हटिया के लिए 18, 25 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर को 08610 नंबर के साथ रवाना होगी।इस स्पेशल ट्रेन में 2 पावरकार, 3 एस.एल.आर., 4 स्लीपर कोच, 2 ए.सी- थ्री, 4 को ए.सी.-वन सहित कुल 15 कोच रहेगी।
रायुपर-रायगढ-रायपुर के मध्य स्पेशल मेमू
दीपावली से छठ पर्व तक रायपुर-रायगढ़-रायपुर के मध्य स्पेशल मेमू 26 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन 6 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। 31 अक्टूबर तक चलेगी। मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 08760/08761 नंबर के साथ रायपुर-रायगढ के मध्य प्रतिदिन चलेगी। इस गाड़ी में 08 कोच की सुविधा है। इस गाड़ी को तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, बिलासपुर, अकलतरा, जांजगीर-नैला, चांपा, बाराद्वार, सक्ती एवं खरसिया स्टेशनों में ठहराव दिया गया है।
छठ पूजा स्पेशनल दुर्ग- पटना के मध्य
दुर्ग से पटना के मध्य छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। पूजा स्पेशल गाड़ी दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे लगाएगी। यह गाड़ी दुर्ग से 08793 नंम्बर के साथ रवाना होगी। पटना से 08794 नम्बर के साथ चलेगी। 08793 दुर्ग-पटना छठ पूजा स्पेशल दुर्ग से 31 अक्टूबर, (गुरूवार) और 08794 पटना-दुर्ग छठ पूजा स्पेशल पटना से 3 नवम्बर (रविवार) को छुटेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 8 सामान्य, 5 स्लीपर, 1 एसी-2 एसी-थ्री सहित कुल18 कोच रहेगी।
अमरकंटक एक्सप्रेस को दो मिनट का अस्थायी ठहराव
रायपुर मंडल के हथबंध स्टेशन में लॉन्ग लूप कमीशनिंग कार्य की वजह से कुछ गाडिय़ों को उसलापुर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। यहीं से गंतव्य के लिए रवाना की जा रही है। 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस को 24 अक्टूबर तक दो मिनट का अस्थायी ठहराव उसलापुर स्टेशन में दिया गया है। यात्रियों को परेशानी न हो। इसलिए रेलवे मंडल ने रायपुर दुर्ग स्टेशन पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की है। जहां रेलवे के कर्मचारी यात्रियों को प्रभावित गाडिय़ों के साथ बिलासपुर एवं उसलापुर से ट्रेन पकडऩे की जानकारी दी जा रही है।
यात्री अनाउंसमेंट पर ध्यान दें
जिन यात्रियों ने हथबंद में प्रभावित ट्रेनों में रायपुर से टिकट ले लिया था। वह उपलब्ध कनेक्टिंग ट्रेनों में बिलासपुर -उसलापुर जा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो