भिलाई

पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान, शादी के रिसेप्शन में लिया नवविवाहित जोड़े ने लिया स्वच्छता का शपथ

पत्रिका समूह के ‘स्वर्णिम भारत अभियान के तहत शहर और देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अब आम लोग भी पत्रिका के इस अभियान से दिल से जुडऩे लगे हैं। (Bhilai News)

भिलाईFeb 18, 2020 / 12:39 pm

Dakshi Sahu

पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान, शादी के रिसेप्शन में लिया नवविवाहित जोड़े ने लिया स्वच्छता का शपथ

बेमेतरा. ‘पत्रिका समूह के ‘स्वर्णिम भारत अभियान के तहत शहर और देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अब आम लोग भी पत्रिका के इस अभियान से दिल से जुडऩे लगे हैं। इसका खूबसूरत नजारा उस वक्त देखने मिला जब भिलाई के दिवेदी परिवार ने शादी के रिसेप्शन में स्वच्छता की शपथ ली। परिवार के सभी सदस्यों नेे अब अपने घर और आसपास या पारिवारिक आयोजन में प्लास्टिक के कप, डिस्पोजल और प्लेट उपयोग नहीं करने की शपथ ली। नव विवाहित जोड़े ने स्वच्छता के शपथ के साथ नए जीवन की शुरूआत की।
READ MORE: पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान, पहले ली इस परिवार ने स्वच्छता की शपथ, फिर काटा जन्मदिन का केक…..

बेमेतरा के पुरोहित परिवार ने एक साल में कम से कम 70 घंटे अपने आस-पास और सार्वजनिक स्थलों की सफाई का भी संकल्प लिया। दुबे परिवार की इस पहल की सराहना पूरे जिले में मे हो रही है। लोगों के बीच पारिवारिक कार्यक्रम में शपथ ग्रहण चर्चा का विषय बन गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.