scriptडेंगू से मृत नन्हीं परी का शव गोद में रखकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन | Performed against hospital management by placing dead body | Patrika News
भिलाई

डेंगू से मृत नन्हीं परी का शव गोद में रखकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन

6 साल की मासूम पीहू की मौत के बाद उनके परिजनों ने शव को लेकर सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री सरकारी अस्पताल में करीब 2 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।

भिलाईSep 07, 2018 / 04:22 pm

Satya Narayan Shukla

Bhilai patrika

डेंगू से मृत नन्हीं परी का शव गोद में रखकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन

भिलाई. 6 साल की मासूम पीहू की मौत के बाद उनके परिजनों ने शव को लेकर सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री सरकारी अस्पताल में करीब 2 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवक कांग्रेस के पदाधिकारी भी वहां पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी दमकर नारेबाजी की। परिजनों की मांग थी कि डॉ सान्याल के खिलाफ कारवाई की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल में उनकी बेटी पीहू के इलाज में लापरवाही बरती। यहां तक कि नर्स ने यह कह दिया कि वह थर्मामीटर और दवाई घर से क्यों नहीं लाए। पीहू के पिता संजय यादव ने कहा कि उसकी बेटी का केस पूरी तरह बिगडऩे के बाद डॉक्टरों ने सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया। अगर पहले ही वहां भेज देते तो शायद मेरी बेटी जिंदा होती। इस विरोध प्रदर्शन को देख अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। अस्पताल की सूचना पर सीएसपी वीरेंद्र सतपती वहां पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाया। पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ और परिजनों शव को लेकर घर लौटे।
पांच दिन पहले आया था बुखार
डेंगू ने फिर एक नन्ही परी की जान ले ली। संग्राम चौक केंप 1 निवासी संजय यादव की सबसे छोटी बेटी पीहू ने शुक्रवार की सुबह बीएसपी सेक्टर 9 अस्पताल में दम तोड़ा। पीहू को गुरुवार सुबह सुपेला अस्पताल से सेक्टर 9 अस्पातल रेफर किया गया था। परिजनों का आरोप है कि एंबूलेंस में ही पीहू की तबीयत बिगड़ गई थी और वह सेक्टर 9 पहुंचने के 24 घंटे के बाद ही चल बसी। डेंगू से शहर में 41 वीं मौत है। पीहू की मौत के बाद मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। सुबह से ही घर पर भीड़ लग चुकी थी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
डेंगू पॉजीटिव आया तो लाए थे अस्पताल
पीहू को 3 सिंतबर से ही बुखार आ रहा था। परिजनों ने पहले उसे घर के नजदीक के लैब में उसका ब्लड टेस्ट कराया। जब डेंगू पॉजीटिव आया तो लैब वालों ने तत्काल सुपेला के शासकीय अस्पताल भेजा। यहां पर उसे तीन दिन दाखिल रखा गया था। पीहू के बड़े पापा शिव सागर ने बताया कि सुपेला अस्पताल में इलाज तो किया गया पर उसकी तबीयत में सुधार नहीं आया। तब सुपेला अस्पताल वालों ने ही सेक्टर 9 रेफर किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो