PHOTO GALLERY : मॉडल दर्जा प्राप्त स्टेशन के प्लेटफार्म का ये है हाल
Published: 23 May 2018, 10:25 PM IST
दुर्ग . छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन का पहला मॉडल दर्जा प्राप्त स्टेशन का हाल देखते ही बनता है। स्टेशन के सभी प्लेटफार्म में लगी टाइल्स उखड़ चूकी है। और रखरखाव का काम भी बस खानापूर्ति के लिहाज से किया जा रहा है। प्लेटफार्म 1,2,3 में लगी चेकर टाइल्सें कही उखड़ चूकीं है तो कही क्रेक पड़ी हुई है। जिसकी अनदेखी रेलवे प्रशासन के द्वारा लगातार की जा रही है। चेकर टाइल्स के बगल से लगी टाइल्स तो बेहद जर्जर स्थिति में है टाइल्स में थोड़ा सा पानी अगर फर्श पर बिखर जाए तो यात्रियों के फिसलने का खतरा बना रहता है।
पत्रिका@माेहम्मद नसीम फारूकी
अब पाइए अपने शहर ( Bhilai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज