PM मोदी बोले- सट्टा का पैसा पकड़ाए जाने के बाद बौखला गए हैं मुख्यमंत्री, मैं नहीं छोडूंगा ऐसे घोटालेबाजों को..
भिलाईPublished: Nov 04, 2023 12:48:17 pm
CG Election 2023 : कांग्रेस की प्राथमिकता, भष्ट्राचार, अपने नेताओं के चेहेतों को नौकरियां बांटना, आपको नौकरी से बाहर करना, पीएससी घोटाले में कांग्रेस ने यहीं तो किया, कांग्रेस ने आपके बच्चों को (PM Modi in Bhilai) बाहर कर दिया..
cg election 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने एक बार कांग्रेस को घोटाले की सरकार बताते हुए बड़ा हमला बोला है। (PM Modi in CG ) पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता, भष्ट्राचार, अपने नेताओं के चेहेतों को नौकरियां बांटना, आपको नौकरी से बाहर करना, पीएससी घोटाले में कांग्रेस ने यहीं तो किया, कांग्रेस ने आपके बच्चों को बाहर कर दिया।