scriptछत्तीसगढ़ भिलाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोलेंगे 35 मिनट | PM Modi will speak only 35 minutes in Chhattisgarh Bhilai | Patrika News
भिलाई

छत्तीसगढ़ भिलाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोलेंगे 35 मिनट

भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई नगर में पीएम मोदी के कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल जारी कर दिया है।

भिलाईJun 13, 2018 / 01:28 pm

Satya Narayan Shukla

PM MODI

छत्तीसगढ़ भिलाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोलेंगे 35 मिनट

भिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 जून को दौरे को लेकर इस्पता नगरी भिलाई में तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई नगर में पीएम मोदी के कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल जारी कर दिया है। वे कितने बजे पहुंचेगे। पहले कहां जाएंगे, क्या करेंगे। इसके अलावा कितने मिनट तक वे मंच पर रहेंगे और मंच पर उनके अलावा कौन-कौन मंचस्थ रहेंगे और कितने मिनट तक बोलेंगे।
पीएम मोदी का यह कार्यक्रम
पीएम मोदी 12.30 बजे कार्यक्रम स्थल (मंच) पर पहुंचेगे। मंच पर मात्र तीन मिनट तक स्वागत सत्कार होगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय मात्र तीन मिनट में स्वागत भाषण देंगे। स्वागत भाषण के बाद केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह का पांच मिनट को भाषण होगा। केंद्रीय इस्पात मंत्री के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उनका भाषण भी मात्र सात मिनट का ही होगा।
आईआईटी की रखेंगे आधारशिला
स्वागत भाषण के बाद 12.48 से 13.08 बजे तक पीएम विभिन्न कार्यक्रमों को लोकार्पण करेंगे। सबसे पहले मंच पर ही टीवी स्क्रीन के माध्यम से डेवलपमेंट और छत्तीसगढ़ और विकास यात्रा का शो होगा। इसके बाद भिलाई इस्पात संयंत्र की विस्तार परियोजना को देश को समर्पित करेंगे। इसी बीच आईआईटी की आधारशिला रखेंगे और भारत नेट फेस-टू योजना का शुभारंभ भी करेंगे। जगदलपुर से रायपुर के बीच वायु सेवा का शुभारंभ वीडियो लिंक से करेंगे।
हितग्राहियों को लैपटॉप, सर्टिफिकेट और चेक वितरण
पीएम मोदी मंच पर ही हितग्राहियों को लैपटॉप, सर्टिफिकेट और चेक वितरण करेंगे। इनमें सूचना क्रांति योजना के तहत (पांच हितग्राही) को लैपटॉप, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना (एक हितग्राही) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (एक हितग्राही) मुद्रा योजना (दो हितग्राही) मुख्यमंत्री आबादी पट्टा (दो हितग्राही) इ-रिक्शा (एक हितग्राही) प्रधानमंत्री बीमा योजना का चेक (दो हितग्राही) को वितरण करेंगे।
पीएम मोदी 13.08 मिनट से 13.43 मिनट तक सभा को संबोधित करेंगे। संबोधन के बाद उन्हें मेमेंटो भेंट किए जाएंगे। पीएम मोदी 13.45 को यहां से प्रस्थान करेंगे।

Home / Bhilai / छत्तीसगढ़ भिलाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोलेंगे 35 मिनट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो