scriptBreaking: प्रधानमंत्री मोदी के सामने जब CM रमन ने कहा, मेरे चप्पल घिस गए थे IIT भिलाई के लिए… | PM Narendra modi in Bhilai Chhattisgarh | Patrika News

Breaking: प्रधानमंत्री मोदी के सामने जब CM रमन ने कहा, मेरे चप्पल घिस गए थे IIT भिलाई के लिए…

locationभिलाईPublished: Jun 14, 2018 03:44:20 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पीएम के सामने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ में आईआईटी लाने के लिए 14 साल चप्पल घिसना पड़ा।

patrika

PM modi in chhattisgarh

दाक्षी साहू @भिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आईआईटी भिलाई का शिलान्यास जयंती स्टेडियम मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में किया। वहीं लगभग 22 हजार करोड़ रुपए के विकास की सौगात छत्तीसगढ़ की जनता को दिया। कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के स्वागत भाषण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पीएम के सामने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ में आईआईटी लाने के लिए 14 साल चप्पल घिसना पड़ा।
2003 से वे लगातार एजुकेशन हब में आईआईटी की मांग कर रहे थे। जिसे दिल्ली में अनसुना किया जा रहा था। नरेंद्र मोदी के पीएम बनते ही महज पांच मिनट में आईआईटी भिलाई की परिकल्पना पूरी हो गई। पीएम ने देश के बड़े एजुकेशन हब के रूप में पहचाने जाने वाले भिलाई को आईआईटी की सौगात दे दी। इसके लिए सीएम ने मंच से पीएम का आभार जताया। श्रमवीरों की नगरी में कर्मवीर प्रधानमंत्री का गर्म जोशी से स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो