scriptसेवा के लिए मिली जमीन का कोटवार ने कर दिया सौदा, शिकायत हुई तो दोस्त को थमा दिया बाउंस चेक | Police arrested Kotwar who sold government land | Patrika News
भिलाई

सेवा के लिए मिली जमीन का कोटवार ने कर दिया सौदा, शिकायत हुई तो दोस्त को थमा दिया बाउंस चेक

सेवा के एवज में शासन ने कोटवार को जो जमीन दी थी उसका सौदा कर दिया। धोखाधड़ी के इस मामले में दुर्ग पुलिस ने ग्राम भाठागांव बलौदाबाजार के कोटवार खुदेन दास (34) को गिरफ्तार किया है। (Durg News)

भिलाईFeb 16, 2020 / 04:15 pm

Dakshi Sahu

सेवा के लिए मिली जमीन का कोटवार ने कर दिया सौदा, शिकायत हुई तो दोस्त को थमा दिया बाउंस चेक

सेवा के लिए मिली जमीन का कोटवार ने कर दिया सौदा, शिकायत हुई तो दोस्त को थमा दिया बाउंस चेक

दुर्ग. सेवा के एवज में शासन ने कोटवार को जो जमीन दी थी उसका सौदा कर दिया। धोखाधड़ी के इस मामले में दुर्ग पुलिस ने ग्राम भाठागांव बलौदाबाजार के कोटवार खुदेन दास (34) को गिरफ्तार किया है। विशेष पुलिस का दर्जा वाले सेवक को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया।
11 लाख में किया था सौदा
इस मामले में कैलाश नगर निवासी सदम जाल ने एसपी से शिकायत की थी। उसने पुलिस को जानकारी दी थी कि कोटवार खुदेन का उसका पुराना परिचय है। वह शासन द्वारा सेवा के एवज में दी गई जमीन कुल 4.417 हेक्टेयर को स्वयं का बताकर 11 लाख रुपए में सौदा कर लिया।
थमाया था बाउंस चेक
20 फरवरी 2016 को रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचकर उसके नाम पर पावर ऑफ अटर्नी तैयार कर 7.20 लाख रुपए ले लिया। मामले का खुलासा होने पर रुपए देने पर आनाकानी करने लगा। पुलिस में शिकायत की बात पर कोटवार ने प्रार्थी सदम को तीन अलग-अलग चेक (कुल 7.20 लाख) दिए। जिसे वह जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में भुगतान के लिए जमा किया था। चेक को बैंक ने यह कह बाउंस कर दिया कि जारीकर्ता के खाते में पर्याप्त राशि नहीं है।

Home / Bhilai / सेवा के लिए मिली जमीन का कोटवार ने कर दिया सौदा, शिकायत हुई तो दोस्त को थमा दिया बाउंस चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो