scriptदुर्ग: नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ाया, घर से चल रहा था कारोबार, तीन थानों की संयुक्त टीम ने की छापेमार कार्रवाई | Police arrested three accused selling drugs in Durg | Patrika News

दुर्ग: नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ाया, घर से चल रहा था कारोबार, तीन थानों की संयुक्त टीम ने की छापेमार कार्रवाई

locationभिलाईPublished: Oct 31, 2020 11:11:25 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

Drug racket in Durg: भिलाई शहर में तीन थानों की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कफ सिरप, टेबलेट बरामद किया है।

दुर्ग: नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ाया, घर से चल रहा था कारोबार, तीन थानों की संयुक्त टीम ने की छापेमार कार्रवाई

दुर्ग: नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ाया, घर से चल रहा था कारोबार, तीन थानों की संयुक्त टीम ने की छापेमार कार्रवाई

भिलाई. भिलाई शहर में तीन थानों की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कफ सिरप, टेबलेट बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि दुर्ग पुलिस ने जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान चला रही है। मुखबिरी पर चौकी पद्मनाभपुर क्षेत्र के केलाबाड़ी में एजाज अहमद (29 साल) को नशीली दवाई बेचते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 136 सीसी सिरप जिसकी कीमत 20,400 रुपए व नकद 2050 रुपए जब्त किया गया।
घेराबंदी करके आरोपियों को दबोचा
एएसपी ने बताया कि इसी प्रकार थाना दुर्ग क्षेत्र में सूचना मिलने पर मनीष वर्मा को घर के सामने नशीली दवाइयां बेचते घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 46 नग सिरप कीमत 5220 रुपए जब्त किया। इसी कड़ी में थाना नेवई के अंतर्गत रेड की कार्रवाई कर अनिल सिंह 40 साल को कृतिका मेडिकल में प्रतिबंधित मादक औषधि बेचते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाई पकड़ी गई।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जिसमें अहम भूमिका नेवई थाना प्रभारी भावेश साव, उप निरीक्षक नरेश सर्वा, चौकी प्रभारी पदमनाभपुर, उप निरीक्षक पवन देवांगन निरीक्षक भुनेश्वर यादव प्रधान आरक्षक लेखपाल साहू आरक्षक शरद सिंह, देवेंद्र कमलेश यादव, ललित साहू, जावेद खान, प्रदीप ठाकुर, धीरेंद्र यादव, आशीष साहू, राहुल दुबे व ड्रग इंस्पेक्टर आस्था वर्मा, पितांबर साहू ने निभाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो