scriptसोना चांदी पॉलिस दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग, यूपी के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार | Police arrested two accused of UP theft in Bhilai | Patrika News

सोना चांदी पॉलिस दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग, यूपी के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

locationभिलाईPublished: Jan 24, 2022 08:39:18 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

. पावर हाउस जवाहर मार्केट गोल्ड व सिल्वर रिफाइनरी एवं सिल्वर वाइब्रेटर पालिश दुकान का शटर का ताला तोड़कर सेंधमारी करने वाले उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर के दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया।

सोना चांदी पॉलिस दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग, यूपी के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

सोना चांदी पॉलिस दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग, यूपी के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

भिलाई. पावर हाउस जवाहर मार्केट गोल्ड व सिल्वर रिफाइनरी एवं सिल्वर वाइब्रेटर पालिश दुकान का शटर का ताला तोड़कर सेंधमारी करने वाले उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर के दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भागने के फिराक में थे। इसके पहले छावनी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों ने बैग से चोरी की मशरुका करीब 60 प्रतिशत बरामद कर लिया गया है। छावनी सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल ने बताया कि घटना शुक्रवार व शनिवार दरमियानी रात की घटना है। ईडब्ल्यूएस वैशाली नगर निवासी संचालक शशीकांत फडतरे (30 वर्ष) ने शिकायत की कि जवाहर मार्केट में सोने चांदी के सफ ाई काम करता है। 21 जनवरी रात 9.30 बजे दुकान शटर बंदकर घर चला गया। दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे दुकान खोलने पहुंचा तो देखा शटर का दोनों ताला टूटा और गायब होना पाया गया। दुकान के अंदर तिजोरी को खोलकर देखा तो उसका भी ताला टूटा और गायब मिला। तिजोरी के अंदर रखे एक तोला सोने का छोटा टुकड़ा, 1547 ग्राम शुद्ध चांदी का छर्रा, 1780 ग्राम चांदी के पायल, बर्तन, सिंदुर डिब्बा और अन्य चांदी का सामान पार हो गया था। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही थी।
सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग
एसएसपी बीएन मीणा ने बड़ी चोरी के मामले को संज्ञान में लिया। उन्होंने एएसपी संजय धु्रव को निर्देश दिया कि थाना और सिविल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश करें। एएसपी के नेतृत्व और सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में टीआई विशाल सोम ने दो टीम ने गठित की। इसके बाद टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे करीब 30 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसके बाद आरोपियों का सुराग मिला। उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर निवासी शातिर आरोपी मोहमद सलमान खान पिता रहमत अली (22 वर्ष) और बसीर अख्तर पिता मोहम्मद साबिर (26 वर्ष) को 18 नम्बर रोड गौसिया मंजिद के पास अपने भाई के यहां रुके थे। जहां से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
तोला पाना से तोड़ा था शटर
आरोपी सलमान शातिर है। पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। उसने सुल्तानपुर से पेंटर बसीर अख्तर बुलाकर लाया था। दोनों ने पहले जवाहर मार्केट के दुकानों की रैकी की। इसके बाद सोना चांदी पॉलिस करने वाले दुकान पहुंचे। आधी रात को तोला पाना से शटर के ताला को तोड़ा। सोना-चांदी और नकदी बैग में भर कर भाग गए। दूसरे दिन उत्तर प्रदेश निकलने वाले थे। इसके पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
भिलाई में दो अलग-अलग मामले में मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल जब्त किया है। सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर-7 निवासी सूरज बेहरा (28 वर्ष) चोरी के मोबाइल को इस्तेमाल कर रहा है। उसे पकड़ कर थाना लाया गया। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया। दूसरे प्रकरण में आरोपी खुर्सीपार निवासी नाजिस (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में मोबाइल चोरी की बात को स्वीकार किया। दोनों आरोपियों को चोरी के प्रकरण में न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो