scriptहैलोजन की रोशनी में खेला रहा था जुआ, महिला TI की छापेमार कार्रवाई में 17 जुआरी पकड़ाए , 1 लाख 87 हजार जब्त | Police caught 17 gamblers in Bhilai | Patrika News

हैलोजन की रोशनी में खेला रहा था जुआ, महिला TI की छापेमार कार्रवाई में 17 जुआरी पकड़ाए , 1 लाख 87 हजार जब्त

locationभिलाईPublished: Jul 31, 2021 12:34:05 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

उतई टीआई ने पूरी टीम के साथ चारों तरफ घेर दिया। आरोपी खड़े भी नहीं हो पाए और 17 जुआरियों को पुलिस की टीम ने दबोच लिया। मौके से 1 लाख 87 हजार 320 रुपए जब्त किया।

हैलोजन की रोशनी में खेला रहा था जुआ, महिला TI की छापेमार कार्रवाई में 17 जुआरी पकड़ाए , 1 लाख 87 हजार जब्त

हैलोजन की रोशनी में खेला रहा था जुआ, महिला TI की छापेमार कार्रवाई में 17 जुआरी पकड़ाए , 1 लाख 87 हजार जब्त

भिलाई. उतई पुलिस ने शुक्रवार बलविंदर उर्फ बिट्टू सरदार के घर में दबिश दी। जहां हैलोजन की रोशनी में जुआ का फड़ सजा था। उतई टीआई ने पूरी टीम के साथ चारों तरफ घेर दिया। आरोपी खड़े भी नहीं हो पाए और 17 जुआरियों को पुलिस की टीम ने दबोच लिया। मौके से 1 लाख 87 हजार 320 रुपए जब्त किया। बड़ी बात यह है कि सुपेला क्षेत्र में जुआ चलाने वाला हंसराज पकड़ा गया। उसके साथ करीब आधा दर्जन से जुआरी जुआ खलने उतई पहुंचे थे।
जुआरियों की गाडिय़ां भी जब्त
ग्रामीण एएसपी अनंत साहू ने बताया कि रात में जुआ के फड़ बैठाकर खेलने की सूचना मिली। तत्काल एसडीओपी आकाश राव गिरेपुंजे के मार्गदर्शन में उतई टीआई नवी मोनिका पांडेय ने अपनी पूरी टीम के साथ धावा बोला। जहां दूर से ही हैलोजन की रोशनी में जुआ का पूरा खेला चल रहा था। एक साथ टीम ने चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस को करीब देख एक भी जुआरी भाग नहीं सके। 17 जुआरी और उनके वाहनों को भी जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
बलविंदर के घर पर पकड़ाया सुपेला का आदतन जुआरी हंसराज
उतई का मुख्य सरगना बलविंदर उर्फ बिट्टू सरदार के घर के पास जुआ चल रहा था। उसके परिवार के लोग गांव गए थे। उसका फायदा उठाकर जुआ खेला रहा था। चखना से लेकर सिगरेट, गुटखा आदि की पूरी व्यवस्था रखी गई थी। आरोपी सुपेला पांच रास्ता निवासी हंसराज पिता दीनानाथ प्रसाद, मुरुम खदान नरेंद्र कुमार देवांगन पिता स्वर्गीय बौवालाल, दिनेश साहू पिता गुजुर साहू, जितेंद्र प्रसाद पिता नर्मदा, छावनी कैंप-2 सरफ ुल इस्लाम पिता जमशेद अली, संजय साव पिता रामधनी साहू, चंदखुरी निवासी भूपेश कुमार हरमुख पिता मोहनलाल, गजेंद्र देशमुख पिता पितांबर, नंदिनी भगत प्रसाद पिता मोहन दास, दुर्ग राजीव नगर रुपेश सोनी पिता रामलाल, पप्पू साहू पिता कमला साहू, बलराम सोनकर पिता राजू लाल सोनकर, छावनी जितेंद्र सिंह पिता गुरुदेव सिंह, गुंडरदेही हरीश साहू पिता रामानंद साहू, नेवई कृष्णा यादव पिता बलदेव यादव, मरोदा जितेंद्र मल्लाह पिता श्रीनाथ मल्लाह और हथखोज बलविंदर सिंह पिता अमर सिंह को गिरफ्तार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो