भिलाई

सोने के नकली जेवर बेचने वाला निकला पुलिस कांस्टेबल, सस्ते का लालच देकर ठगता था लोगों को

सस्ते में सोना बेचने का झांसा देकर लोगों को नकली सोने का जेवर बेचकर ठगी करने वाला आरोपी रायपुर का बर्खास्त सिपाही रायपुर पेंशनबाड़ा निवासी इमरान कादरी (30 वर्ष) निकला। (Bhilai police)

भिलाईNov 14, 2019 / 11:07 am

Dakshi Sahu

सोने के नकली जेवर बेचने वाला निकला पुलिस कांस्टेबल, सस्ते का लालच देकर ठगता था लोगों को

भिलाई. सस्ते में सोना बेचने का झांसा देकर लोगों को नकली सोने (fake gold jewellery)का जेवर बेचकर ठगी करने वाला आरोपी रायपुर का बर्खास्त (Chhattisgarh police Constable)सिपाही रायपुर पेंशनबाड़ा निवासी इमरान कादरी (30 वर्ष) निकला। वह सोमवार को सुपेला में दुर्ग खंडेलवाल कॉलोनी सूर्योदय नगर निवासी आदर्श जैन को 3 लाख का नकली सोने का गहना थमा गया था। बुधवार को फिर अपने एक साथी मोहम्मद शहाबुद्दीन (33 वर्ष) के साथ यहां एक व्यक्ति को चपत लगाने सुपेला दक्षिण गंगोत्री सर्कस मैदान के पास आया था। भनक लगते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। (Bhilai Crime news)
Read more: नकली पुलिस बनकर शातिर युवकों ने बीच सड़क बुजुर्ग से उतरवाए 4.50 लाख के गहने, पोटली में बांधकर थमा दिया पत्थर ….

पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
पुलिस ने इमरान और शहाबुद्दीन के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। सुपेला टीआई बृजेश कुशवाहा ने बताया कि सोमवार को दुर्ग खंडेलवाल कॉलोनी सूर्योदय नगर निवासी आदर्श जैन ठगी का शिकार हो गया था। इमरान ने फोनकर बताया कि उसके पास सोने-चांदी की ज्वेलरी है, जिसे सस्ते दर पर बेच रहा है। उसके झांसे में आकर आदर्श सुपेला घड़ी चौक के पास पहुंचा। आरोपियों ने उसे नकली हुबहू सोने जैसी नई डिजाइन वाले कंगन, चेन, ब्रेसलेट और मंगलसूत्र दिखाए। सस्ते के चक्कर में फंसकर 3 लाख रुपए की ज्वेलरी खरीद ली। चेक कराया तो ज्वेलरी नकली निकली।
Read more: पति-पत्नी का तीन युवकों ने रोक लिया रास्ता, जान से मारने की धमकी देकर दंपती के साथ करने लगे घटिया काम ….

ऐसे पकड़े गए आरोपी
टीआई कुशवाहा ने तत्काल टीम गठित की। सुपेला घड़ी चौक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इमरान और शहाबुद्दीन कैमरे में कैद हो गए थे। बुधवार को दोनों के फिर से किसी दूसरे व्यक्ति को चपत लगाने सुपेला पहंचने की खबर पुलिस को लग गई। तुरंत टीम दक्षिण गंगोत्री सर्कस मैदान पहुंची और दोनों को दबोच लिया। पुलिस अन्य अपराधों में इनकी संंलिप्तता की जांच कर रही है।

Hindi News / Bhilai / सोने के नकली जेवर बेचने वाला निकला पुलिस कांस्टेबल, सस्ते का लालच देकर ठगता था लोगों को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.