scriptबंद पड़ी फैक्ट्री में कट रही थी चोरी की तमाम गाडिय़ां, ग्राहक बनकर पहुंचे CSP तो पैरों तले खिसक गई जमीन | Police raid on illegal junk business in Bhilai | Patrika News

बंद पड़ी फैक्ट्री में कट रही थी चोरी की तमाम गाडिय़ां, ग्राहक बनकर पहुंचे CSP तो पैरों तले खिसक गई जमीन

locationभिलाईPublished: Oct 25, 2021 05:01:37 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

दुर्ग जिले मेंं एक ऐसा भी गिरोह सक्रिय था जो चोरी की गाडिय़ों को बंद फैक्ट्री में लाकर उनकी कटिंग कर छोट-छोटे पाट्र्स को बेचने का काम करता था।

बंद पड़ी फैक्ट्री में कट रही थी चोरी की तमाम गाडिय़ां, ग्राहक बनकर पहुंचे CSP तो पैरों तले खिसक गई जमीन

बंद पड़ी फैक्ट्री में कट रही थी चोरी की तमाम गाडिय़ां, ग्राहक बनकर पहुंचे CSP तो पैरों तले खिसक गई जमीन

भिलाई. दुर्ग जिले मेंं एक ऐसा भी गिरोह सक्रिय था जो चोरी की गाडिय़ों को बंद फैक्ट्री में लाकर उनकी कटिंग कर छोट-छोटे पाट्र्स को बेचने का काम करता था। यह गैर कानूनी कारोबार दिल्ली से आए कुछ लोग जामुल क्षेत्र में करते रहे और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी। पत्रिका में प्रकाशित खबर के बाद छावनी सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल खुद सामान खरीदने के बहाने दौरे पर निकले। उनकी नजर बंद पड़ी फैक्ट्री में पड़ी। जब उन्होंने अंदर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। यहां चोरी की गाडिय़ां और उनके कटे हुए पाट्र्स का जखीरा देखकर उन्होंने जामुल थाना टीआई गौरव पांडेय को सूचित किया।
सीएसपी ने अंदर जाकर की तफ्तीश
सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल शनिवार को दोपहर दौरे पर निकले थे। इस बीच जेडी स्टील फैक्ट्री के अंदर उन्हें कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखी। वे फैक्ट्री के अंदर गए। देखा कि वहां गाडिय़ों काटा जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें वहां ढेर सारी साइकिलें और पुराने ट्रक खड़े मिले। वहां पर पुरानी गाडिय़ों का कटिंग स्कैप बड़ी मात्रा में पड़ा हुआ था। सीएसपी के निर्देश पर जामुल पुलिस ने एक आरोपी दानिश को गिरफ्तार किया। दूसरा आरोपी रियाज चकमा देकर भाग गया।
बंद पड़ी फैक्ट्री में कट रही थी चोरी की तमाम गाडिय़ां, ग्राहक बनकर पहुंचे CSP तो पैरों तले खिसक गई जमीन
काफी पूछताछ के बाद नहीं टूटा आरोपी
सीएसपी ने बताया कि आरोपी दानिश से गाडिय़ों के बारे में सभी तरह से पूछताछ की गई, लेकिन उसने इस बारे में कुछ भी जानकारी होने से मना किया। उसने बंद पड़ी फैक्ट्री में रहकर इधर उधर काम करने की बात बताई। आखिर में पुलिस ने धारा 41(1,4) के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया। 7 साइकिले, 4 दोपहिया वाहन, एक ट्रक, गाडिय़ों के पाट्र्स और चेचिस, समरसेबल पंप और लोहा कटने की मशीन को जब्त किया गया।
पत्रिका के खबर के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
दुर्ग भिलाई थाना क्षेत्र में बेधड़क चल रहे अवैध कबाडिय़ों के कारोबार को पत्रिका ने उजागर किया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव ने दुर्ग टीआई भूषण एक्का के साथ में टीम गठित कर कबाडिय़ों के अड्डे पर दबिश दी। आरोपी केलाबाड़ी वार्ड- 41 निवासी मोहम्मद शाकीर को गिरफ्तर किया। उसके कब्जे से दो वाहनों में अवैध कबाड़ की जब्ती बनाई गई। आरोपी के खिलाफ 41(1,4),379 के तहत कार्रवाई की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो