script

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जमीन विवाद का नोटिस जारी करने वाले निलंबित आइपीएस अब खुद आए घेरे में, सीजी पुलिस का दिल्ली में डेरा

locationभिलाईPublished: Jul 17, 2019 12:29:39 am

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के तात्कालीन अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को जमीन विवाद में नोटिस जारी करने वाले निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता (suspended IPS officer Mukesh Gupta)भी जमीन विवाद (Land dispute case) में फंस गए हैं।

patrika

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जमीन विवाद का नोटिस जारी करने वाले निलंबित आइपीएस मुकेश गुप्ता अब खुद आए घेरे में, सीजी पुलिस का दिल्ली में डेरा

भिलाई. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के तात्कालीन अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को जमीन विवाद में नोटिस जारी करने वाले निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता (suspended IPS officer Mukesh Gupta)भी जमीन विवाद (Land dispute case) में फंस गए हैं।जमीन मामले में उनके खिलाफ सुपेला थाने में अपराध दर्ज है। (Land fraud) निलंबित आइपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता को गिरफ्तार करने 14 जुलाई को(Chhattisgarh police) दुर्ग पुलिस की स्पेशन टीम दिल्ली रवाना हुई है। दिल्ली स्थिति उनके निवास स्थान पर दबिश दी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आए। (Durg patrika crime news)
आला अधिकारी कुछ भी बताने से कतराते रहे

छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी (Chhattisgarh DGP DM Awasthi) ने विशेष टीम बनाकर दिल्ली रवाना किया। टीम में एक सीएसपी, दो टीआई एक सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक जल्द ही टीम खाली हाथ लौटने वाली है। हालांकि इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बताने से कतराते रहे।
साडा की जमीन को धोखाधड़ी से अपने नाम कराने का केस
सुपेला थाना में मुकेश गुप्ता के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 471, 201 और 421 के तहत अपराध दर्ज है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक रहने के दौरान मुकेश गुप्ता ने कूटरचित दस्तावेज के आधार पर साडा की जमीन को मोतीलाल आवासीय योजना के तहत अपने नाम करा लिया था। उस जमीन पर मुकेश गुता ने भवन निर्माण कर 42 लाख में बेच दिया। इस पैसे से दिल्ली में करोड़ों रुपए का घर खरीद लिया था।
इनकी शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर
मणिक मेहता की बहन मिक्की मेहता से मुकेश गुप्ता ने गंधर्व विवाह किया था। मिक्की मेहता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। माणिक मेहता ने साडा की जमीन में हेराफेरी कर धोखाधड़ी की शिकायत की थी।
मुख्यमंत्री की जमीन के मामले में दिया था नोटिस
जब बीजेपी की सरकार थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमीन का विवाद हुआ था। उस वक्त मुकेश गुप्ता ने तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश को नोटिस जारी किया था। अब जमीन के मामले में खुद मुकेश गुप्ता साडा की जमीन के मामले में घेरे में आ गए हैं। उनके खिलाफ सुपेला थाना में अपराध दर्ज है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर .. ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो