आज इन सेंटरों में लगा टीका
12 प्लस के बच्चों को सोमवार को निकुम में 58 डोज, पाटन में 36 डोज, भिलाई शहरी क्षेत्र में 200 डोज, शहरी दुर्ग क्षेत्र में 60 डोज लगाया गया है। अब तक कुल 434 बच्चों को कोर्बीवेक्स वैक्सीन लगाया जा चुका है। जिसमें से किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।
शहर और ग्रामीण के पीएससी और सीएससी में भी लगाया जाएगा टीका
जिला टीकाकरण अधिकारी, दुर्ग के मुताबिक शहर और ग्रामीण अंचल के जिला चिकित्सालय, दुर्ग, सुपेला अस्पताल के अलावा तमाम पीएसपी, सीएससी में भी 12 से 14 साल के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। आसपास के स्कूल के शिक्षकों से भी अपील की गई है कि वे 20-20 की संख्या में बच्चों को पीसीएसी या सीएससी सेंटर में लाकर टीका लगवा सकते हैं। इससे अधिक से अधिक बच्चों को समय पर कोर्बीवेक्स वैक्सीन का पहला डोज लग जाएगा।
कोर्बीवेक्स वैक्सीन का पर्याप्त डोज है विभाग के पास
12 से 14 साल के बच्चों को लगने वाले कोर्बीवेक्स वैक्सीन का करीब 75 हजार डोज पहुंच चुका है, इसे जिला टीका केंद्र, दुर्ग में पहले ही पहुंच चुका है। जिसे विभाग ने अलग-अलग ब्लॉक में भेजा है। कोर्बीवेक्स वैक्सीन के डोज को पाटन, धमधा, निकुम भेजा गया है। इसके अलावा शहर के पीएससी और सीएससी को भी दिया गया है। सिविल अस्पताल, सुपेला में भी करीब 10 हजार डोज भेजा गया है
सभी पीएससी और सीएससी में लगागा कोर्बीवेक्स वैक्सीन टीका
डॉक्टर दिव्या श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी, दुर्ग ने बताया कि 12 से 14 साल के बच्चों को जिला अस्पताल, दुर्ग, सिविल अस्पताल, सुपेला के अलावा सभी शहर और ग्रामीण अंचल में मौजूद पीएससी, सीएससी में कोर्बीवेक्स वैक्सीन लगाया जाएगा। स्कूल के शिक्षकों से अपील है कि वे 20-20 बच्चों को समीप के पीएससी या सीएससी में ले जाकर कोर्बीवेक्स वैक्सीन का पहला डोज लगवा लें।