scriptअल्पसंख्यक बताकर RTE में नहीं दिया गरीब बच्चों को प्रवेश, मर्जी से बढ़ा ली फीस, मान्यता होगी खत्म | Private school not gave admission poor student in Bhilai | Patrika News

अल्पसंख्यक बताकर RTE में नहीं दिया गरीब बच्चों को प्रवेश, मर्जी से बढ़ा ली फीस, मान्यता होगी खत्म

locationभिलाईPublished: Sep 21, 2018 11:53:11 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

प्रबंधन ने स्कूल को अल्पसंख्यक बताकर इस वर्ष शिक्षा के अधिकार के तहत कमजोर वर्ग के बच्चों को एडमिशन नहीं दिया।

patrika

अल्पसंख्यक बताकर RTE में नहीं दिया गरीब बच्चों को प्रवेश, मर्जी से बढ़ा ली फीस, मान्यता होगी खत्म

भिलाई . शांतिनगर स्थित मार बेसेलियस विद्या भवन स्कूल की मान्यता खत्म करने शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। एमबीवीबी के खिलाफ स्कूल के ही पालक समिति के अध्यक्ष नजरूल खान ने विभाग से शिकायत की थी। प्रबंधन ने स्कूल को अल्पसंख्यक बताकर इस वर्ष शिक्षा के अधिकार के तहत कमजोर वर्ग के बच्चों को एडमिशन नहीं दिया।
वहीं स्कूल प्रबंधन ने पालक शिक्षक समिति की बिना सहमति के फीस भी बढ़ा दी थी। इधर स्कूल प्रबंधन मान्यता पर मंडराते खतरे को देख अब दोबारा पालक शिक्षक समिति के साथ बैठक करने जा रहा है ताकि विवाद सुलझाया जा सकें।
जांच अधिकारी से मांगा अभिमत
स्कूल के पीटीए प्रेसीडेंट की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने पिछले महीने ही जांच के आदेश दिए थे। पहले वैशालीनगर कन्या शाला की प्राचार्य को इसका जांच अधिकारी बनाया गया था। लेकिन व्यस्तता के कारण यह जिम्मेदारी पथरिया शासकीय उमा शाला के प्राचार्य राजेन्द्र हरमुख को यह जिम्मेदारी दी गई है। पर उन्होंने अभी तक अपनी रिपोर्ट जमा नहीं की है।
फायदे में, फिर भी बढ़ा दी फीस
पीटीए प्रेसीडेंट ने बताया कि पिछले वर्ष स्कूल फायदे में था उसके बावजूद भी 15 प्रतिशत फीस बढ़ा दी। जबकि फीस बढ़ाने के लिए पालक शिक्षक समिति से सहमति नहीं ली गई। ुउन्होंने कहा कि पीटीए की सहमति के बिना जिला शिक्षा अधिकारी भी फीस को अधिसूचित नहीं कर सकते।
स्कूल प्रबंधन ने बुलाई बैठक
स्कूल के खिलाफ शिकायत होने और मान्यता खत्म करने की जांच के बाद प्रबंधन अब बैकफुट पर आ गया है। पीटीए प्रेसीडेंट और मेंबर्स के साथ वह फिर एक बैठक करना चाह रहा है जिससे फीस का मुद्दा सुलझ सकें।
पीटीए अध्यक्ष ने बताया कि 27 सितंबर को प्रबंधन ने बुलाया है। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। सहायक संचालक जिला शिक्षा विभाग अमित घोष ने बताया कि पालकों से मिली शिकायत के आधार पर आरटीई एक्ट के तहत मान्यता को खत्म करने संबंधी जांच के आदेश पिछले महीने ही दिए गए थे। जांच अधिकारी जल्द ही इसकी रिपोर्ट देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो