scriptफोटो गैलरी : कव्वालों ने जीता दिल तो आयोजकों ने पेश की कौमी एकता की मिसाल | Patrika News
भिलाई

फोटो गैलरी : कव्वालों ने जीता दिल तो आयोजकों ने पेश की कौमी एकता की मिसाल

16 Photos
6 years ago
1/16

उर्सपाक के अवसर पर गुंजन देशलहरा के द्वारा अाईपीएस अंकिता शर्मा का बेच लगाकर स्वागत करती हुई।

2/16

चार दिवसीय कार्यक्रम में लोग अपने परिवार के साथ उर्स के मौके पर दरगाह में हाजिरी देते है।

3/16

दूसरे दिन मुस्तफा नाजा कव्वाल एंड पार्टी मुंबई का मुकाबला उस्ताद कव्वाल सलीम जावेद एंड पार्टी मुंबई के बीच मुकाबला हुआ

4/16

शनिवार की रात ख्यातनाम कव्वाल मुराद आतिश एंड पार्टी मुंबई का मुकाबला स्वर कोकिला रुबीना शबीना कव्वाल एंड पार्टी मुंबई के साथ जंगी मुकाबला हुआ जिसमें श्रोताओं को अपनी ओर खींचे रखा।

5/16

उर्स पाक के अंतिम दिन कार्यक्रम शामिल मुख्य मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, ऋचा अमित जोगी,अंकित शर्मा,गुंजन देशलहरा सहित अन्य लोग शामिल हुए

6/16

दरगाह परिसर के चारों तरफ मेले जैसा माहौल रहता है लोग अपने अरमानों को सजाकर संदल के रूप में बाजे गाजे के साथ दरगाह में चादर पेश करते हैं

7/16

उर्सपाक के अवसर पर विधायक अरूण वाेरा का मंच पर बेच लगाकर सम्मान करते उर्सपाक कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा

8/16

उर्सपाक के अवसर पर सांसद तामऱध्वज साहु का मंच पर बेच लगाकर सम्मान करते कमेटी के सेकऱट्री रउफ कुरैशी

9/16

सालाना उर्सपाक कमेटी द्वारा संदल में शहर की कमेटीयाें के द्वारा दरगाह में लाई गई चादर व झांकी पर नजर रख उन्हें पुरूस्कार से देने का काम करते कमेटी के पदाधिकारी

10/16

मुम्बई के कव्वाल मुराद आतिश और रुबीना सबीना जोरदार समां बांधी

11/16

उर्सपाक के अवसर पर सांसद तामऱध्वज साहु, विधायक अरूण वाेरा, अारएन वमार्, अब्दुल गनी , लीलाधर पाल का मंच पर स्वागत किया गया।

12/16

मंत्री रमशीला साहु का बेंच लगाकर स्वागत करती गुण्डदही की पाषर्द कमरूनिशा व वहिदा खान

13/16

कव्वाली का प्रोग्राम पहले दिन राजा फाजिल साबरी कव्वाल एंड पार्टी मुजफ्फरनगर का मुकाबला जुबेर साबरी कव्वाल एंड पार्टी मेरठ के बीच हुआ

14/16

मुम्बई के कव्वाल मुराद आतिश और रुबीना सबीना जोरदार समां बांधी

15/16

उर्सपाक के अवसर पर दरगाह परिसर के बाहर शिरनी-चादर की दुकाने सजी हुई।

16/16

उर्सपाक के अवसर पर पहले दिन पहुंची मंत्री रमशीला साहु, महापौर चंद्रीका चंद्राकर, उषा टावरी ,देवेन्द्र चंदेल

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.