scriptजिस ट्रक में बैठकर कोविड मरीज पहुंचा CG, उसके ड्राइवर को स्वास्थ्य विभाग ने आखिरकार खोज निकाला, किया क्वारंटाइन | Quarantine truck driver who came in contact with covid positive | Patrika News

जिस ट्रक में बैठकर कोविड मरीज पहुंचा CG, उसके ड्राइवर को स्वास्थ्य विभाग ने आखिरकार खोज निकाला, किया क्वारंटाइन

locationभिलाईPublished: Jun 01, 2020 02:35:27 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

भिलाई के शारदापारा कैंप-2 निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने वाले 7 वें व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग ने ढूंढ निकाला। (coronavirus in chhattisgarh)

जिस ट्रक में बैठकर कोविड मरीज पहुंचा CG, उसके ड्राइवर को स्वास्थ्य विभाग ने आखिरकार खोज निकाला, किया क्वारंटाइन

जिस ट्रक में बैठकर कोविड मरीज पहुंचा CG, उसके ड्राइवर को स्वास्थ्य विभाग ने आखिरकार खोज निकाला, किया क्वारंटाइन

दुर्ग. भिलाई के शारदापारा कैंप-2 निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने वाले 7 वें व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग ने ढूंढ निकाला। रविवार को 108 से उसे सेक्टर-4 स्थित क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया गया। उसका सैंपल सोमवार को लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक फुटकर कारोबारी को मुंबई से दुर्ग लाने में मदद करने वाला मूलत: भंडारा का रहने वाला है। वह ट्रक लेकर 19 मई को भिलाई पहुंचा था। इसके बाद वह भिलाई में रह रहा था।
भिलाई में मिला ट्रक ड्राइवर
कारोबारी से ट्रेवल हिस्ट्री लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ट्रक चालक की तलाश में जुटी थी। मोबाइल चालू होते जानकारी लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग उसे क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रक चालक का सैंपल सोमवार को कलेक्ट कर एम्स भेजा जाएगा। पॉजिटिव मरीज के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने वाले की संख्या 7 हो चुकी है।
जिला अस्पताल की नेत्र, दंत व नाक-कान-गला यूनिट की ओपीडी खुली
ढाई माह से जिला अस्पताल के बंद आई, कान-नाक-गला और डेंटल यूनिट की ओपीडी को दोबारा खोल दिया गया है। ओपीडी खोलने का निर्णय सिविल सर्जन डॉ. पी बालकिशोर ने लिया है। ओपीडी प्रभारी चिकित्सक को विधिवत मरीजों का परीक्षण करने सोमवार को आदेश जारी कर दिया गया। तीनों ओपीडी को सैनिटाइज और व्यवस्थित करने के बाद मरीजों के लिए खोला गया। अभी केवल ओपीडी शुरू किया गया है। बेहद आवश्यक होगा तभी ऑपरेशन के लिए स्वीकृति दी जाएगी। ऐसे मरीज का ऑपरेशन नहीं किया जाएगा जिन्हे दवा देकर कुछ दिनों के लिए टाला जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो