scriptशरद पूर्णिमा के अवसर पर श्री राधा-कृष्ण मंदिर में रास-गरबा का हुआ आयोजन | Raas-Garba organized in Sri Radha-Krishna temple on the occasion of | Patrika News

शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्री राधा-कृष्ण मंदिर में रास-गरबा का हुआ आयोजन

locationभिलाईPublished: Oct 14, 2019 11:45:05 am

सुबह 4 बजे औषधि युक्त गोपाल खीर का वितरण किया गया। जिसमें लगभग 900 दमा रोगियों को वितरण किया गया साथ ही 250 रोगियों का कर्णछेदन द्वारा उपचार किया गया

शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्री राधा-कृष्ण मंदिर में रास-गरबा का हुआ आयोजन

शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्री राधा-कृष्ण मंदिर में रास-गरबा का हुआ आयोजन

भिलाई@Patrika. शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सेक्टर-6 ब्रजमंडल के प्रांगण में स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर में शाम को पूर्व डॉ.आरके मंगल एवं परिवार के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और महाआरती में शामिल होकर मंदिर में आरती की गई । वहीं मुख्य अतिथि द्वारा रास-गरबा के भव्य आयोजन का शुभारंभ राधा-कृष्ण का रुप धरे नन्हें बाल कलाकारों का पूजन कर किया गया। ज्योति कुमारी के निर्देशन में बालिकाओं नें मनमोहक डांडिया की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का कुशल संचालन केके प्यासी द्वारा किया गया । और साथ ही मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों को खीर प्रसाद वितरित किया गया।रात्री 10 बजे जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी केके शर्मा जी के द्वारा मंचपूजन एवं दीप प्रज्वलन कर दमा शिविर का शुभारंभ किया गया। उपस्थित रोगियों के लिए रात भर भजनों, गीत एवं लोक गीतों के द्वारा मनोरंजन किया गया। सुबह 4 बजे औषधि युक्त गोपाल खीर का वितरण किया गया। जिसमें लगभग 900 दमा रोगियों को वितरण किया गया साथ ही 250 रोगियों का कर्णछेदन द्वारा उपचार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो