इससे पहले रविवार की रात एक बजे के करीब चरोदा ड्यूटी से लौट रहे एक अन्य रेलवे कर्मी हीरालाल रावटे के साथ उसी जगह बैंक के सामने घटना हुई। सड़क पर खड़े दो युवकों ने रेलवे कर्मी को चाकू दिखाकर उसके पर्स में रखे सात सौ रुपए छीन लिए। इस घटना की शिकायत भी भिलाई-3 थाना में की गई है। शिकायत कर्ता ने पुलिस को बताया है कि क्षेत्र में कई जगह देररात तक संदिग्ध किस्म ले लोग धूमते रहे हैं।
टीआई भिलाई तीन थाना संजीव मिश्रा ने बताया कि एक रेलवे कर्मी ने शिकायत किया है। मामले की जांच करने के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा। उस एरिया में पेट्रोलिंग गश्त बढ़ाई गई है। बदमाशों पर नजर रखी जा रही है।