scriptदेश की राजधानी से अधिक शुल्क हमारे यहां आरटीपीसीआर जांच का | Rate of RTPCR check here more than the nation's capital | Patrika News

देश की राजधानी से अधिक शुल्क हमारे यहां आरटीपीसीआर जांच का

locationभिलाईPublished: Nov 30, 2020 11:39:28 pm

Submitted by:

Abdul Salam

दिल्ली के निजी लैब में आरटीपीसीआर का दर घटकर हुआ 800, हमारे जिला में ले रहे 1600 रुपए.
 

देश की राजधानी से अधिक शुल्क हमारे यहां आरटीपीसीआर जांच का

देश की राजधानी से अधिक शुल्क हमारे यहां आरटीपीसीआर जांच का

भिलाई. जिला में सोमवार को कोविड-19 के संक्रमित नए 169 मिले। वहीं एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। नवंबर 2020 के दौरान कुल 3,568 संक्रमित हुए हैं। जिला में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। असका असर कोविड केयर सेंटर में देखने को मिल रहा है। जहां मरीज कम होने लगे थे, वहां के बेड फिर एक बार भरने लगे हैं। मौसम में बदलाव का बड़ा असर अब नजर आ रहा है।

दिल्ली से अधिक देना पड़ रहा हमारे यहां जांच शुल्क
दिल्ली के निजी लैब में आरटीपीसीआर जांच का रेट 2400 रुपए प्रति व्यक्ति तय था। जिसे घटाकर अब 800 रुपए कर दिया गया है। इस तरह से 1600 रुपए जांच के रेट में कम कर दिया गया है। जिससे अधिक से अधिक लोग जांच कराने आगे आ सकें। छत्तीसगढ़ में सरकार ने 1600 रुपए निजी लैब के लिए जांच शुल्क तय किया है। निजी लैब के संचालक आईपी मिश्रा ने बताया कि जो राज्य सरकार ने शुल्क तय किया गया है, वही 1600 रुपए ले रहे हैं। हर करीब 100 लोग यहां जांच करवा रहे हैं।

निजी अस्पताल में बढ़ रहे मरीज
कोविड केयर सेंटर, शंकराचार्य जुनवानी में त्योहार के आसपास मरीजों की संख्या घटकर 26 के आसपास थी, जो अब बढ़कर 70 तक पहुंच गई है। इसी तरह से सेक्टर-9 अस्पताल में भी मरीज कम हो गए थे। जहां अब करीब 35 दाखिल हैं वहीं लगभग 10 आईसीयू में है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो