भिलाई

सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की आपस में ठनी, मामला सुलझाने पहुंचे विधायक तो गरमा गया माहौल

खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मरकामटोला में स्थित स्वास्थ केंद्र में जमकर बवाल हुआ। मौके पर खैरागढ़ पुलिस सहित क्षेत्र के विधायक भुनेश्वर बघेल मौके पर पहुंच गए।
 

भिलाईJul 02, 2020 / 01:58 pm

Dakshi Sahu

सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की आपस में ठनी, मामला सुलझाने पहुंचे विधायक तो गरमा गया माहौल

राजनांदगांव/ठेलकाडीह. खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मरकामटोला में स्थित स्वास्थ केंद्र में बुधवार को जमकर बवाल हुआ। मौके पर खैरागढ़ पुलिस सहित क्षेत्र के विधायक भुनेश्वर बघेल मौके पर पहुंच गए। स्वास्थ केंद्र में पदस्थ नर्स के परिजनों ने सीनियर डॉक्टर केशव कन्नौजे व जनप्रतिनिधियों से अभद्रता की। इसके चलते मामला गरमा गया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर खैरागढ़ थाना में नर्स व उनके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर केशव कन्नौजे और नर्स अनुषा के मध्य चल रहे विवाद के चलते अस्पताल में जनप्रतिनिधियों सहित स्टाफ की बैठक बुलाई गई थी। ताकि दोनों के बीच जो विवाद है वो सुलझ जाए। लेकिन नर्स और एक अन्य स्टाफ के बदसलूकी से पेश आने पर मामला और बिगड़ गया।
नर्स को हटाने व कार्रवाई पर अड़े
इस पूरी घटनाक्रम के बाद क्षेत्र के संरपचों व जनप्रतिनिधियों ने ऐसे मनमानी करने वाली नर्स को तत्काल अस्पताल से हटाने व बदसलूकी करने पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान मौके पर ठेलकाडीह के सरपंच प्रतिनिधि मरकाम, उपसरपंच उमेंद्रलाल सहित अन्य लोगों ने नर्स की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से नर्स ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से बदसलूकी की उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मरीजों से किस तरह व्यवहार करती होंगी।
यह है पूरा मामला
मरकामटोला स्वास्थ केंद्र में आसपास के सैकड़ों मरीज रोजाना पहुंचते है। यहां पदस्थ डॉक्टर और नर्स की किसी बात को लेकर सप्ताहभर पूर्व अनबन हो गई थी। इसकी जानकारी डॉक्टर ने आसपास के सरपंचों और क्षेत्र जनपद सदस्य को दी। इस मसले को सुलझाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि मरकामटोला अस्पताल पहुंचे। जैसे ही बातचीत शुुरू हुई। इतने में नर्स ने जनप्रतिनिधियों के आने पर सवाल खड़े कर दिए। इसके बाद मौके पर जनपद सदस्य मंजू चतुर्वेदी से भी नर्स की बहस हो गई। जैसे-तैसे माहौल शांत हुआ था कि चारपहिया वाहन में नर्स के परिजन आए और डॉक्टर सहित मौके पर सभी जनप्रतिनिधियों से अभद्रता करते हुए देख लेने तक की धमकी दे डाली।
इसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने इसका विरोध किया, तो उनके परिजन अस्पताल गेट लगाकर अंदर हो गए। नर्स व उनके परिजनों ने जनप्रतिनिधियों से अभद्रता करने के मामले में डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। और जनप्रतिनिधियों से बदसलूकी पर नाराजगी जाहिर की। मौके पर जनप्रतिनिधियों ने पूरी बात बताई। विधायक ने बदसलूकी व गाली गलौज करने वाले लोगों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

Home / Bhilai / सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की आपस में ठनी, मामला सुलझाने पहुंचे विधायक तो गरमा गया माहौल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.