scriptखुशखबरी: रिटायर्ड BSP कर्मी और अधिकारियों को मिलेगा SAIL पेंशन योजना का लाभ, सेफी की मांग पर फैसला | Retired BSP personnel will get the benefit of SAIL pension scheme | Patrika News

खुशखबरी: रिटायर्ड BSP कर्मी और अधिकारियों को मिलेगा SAIL पेंशन योजना का लाभ, सेफी की मांग पर फैसला

locationभिलाईPublished: Oct 22, 2020 09:47:41 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

Bhilai steel plant: इस योजना में 1 जनवरी 2007 से 31 मार्च 2015 के मध्य सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं 1 जनवरी 2012 से 31 मार्च 2015 के मध्य सेवानिवृत्त कार्मिकों को पेंशन का लाभ मिलेगा।

खुशखबरी: रिटायर्ड BSP कर्मी और अधिकारियों को मिलेगा SAIL पेंशन योजना का लाभ, सेफी की मांग पर फैसला

खुशखबरी: रिटायर्ड BSP कर्मी और अधिकारियों को मिलेगा SAIL पेंशन योजना का लाभ, सेफी की मांग पर फैसला

भिलाई. कोरोनाकाल में बीएसपी अधिकारियों और कर्मचारियों को सेल ने पेंशन का तोहफा दिया है। सेफी पदाधिकारियों ने सेल-सेफी की मीटिंग में 17 अक्टूबर को सेल चेयरमैन से 31 मार्च 2016 तक सेवानिवृत्त कार्मिकों को पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने की मांग रखी थी। इस पर सेल प्रबंधन ने वर्तमान में 31 मार्च 2015 तक सेवानिवृत्त कार्मिकों को योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। इस योजना में 1 जनवरी 2007 से 31 मार्च 2015 के मध्य सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं 1 जनवरी 2012 से 31 मार्च 2015 के मध्य सेवानिवृत्त कार्मिकों को पेंशन का लाभ मिलेगा।
मिलेगा सेल पेंशन योजना का लाभ
सेल पेंशन योजना को लागू करने के लिए सेल द्वारा पेंशन ट्रस्ट में चरणबद्ध तरीके से फंड ट्रांसफर किए जाने की योजना निर्धारित की गई थी। सेल से सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए लागू की गई पेंशन योजना का क्रियान्वयन भिलाई इस्पात संयंत्र ने प्रारंभ किया है। इस योजना के अनुरूप जिन कार्मिकों की सेवानिवृत्ति 31 मार्च 2014 के पूर्व हुई एवं सेवानिवृत्ति मद में 2 लाख रुपए से अधिक की राशि है, उन्हें उनकी पेंशन राशि उनके द्वारा चुनी हुई बीमा कंपनी के माध्यम से प्रदान की जा रही है। सेफी ने सेल प्रबंधन से आग्रह कर प्रथम अंशदान रुपए 50 करोड़ एवं द्वितीय अंशदान 150 करोड़ रुपए सेल पेंशन मद में सुनिश्चित कर इस पेंशन योजना को जीवंत किया। अब सेल पेंशन योजना से हजारों पूर्व अधिकारी एवं कर्मचारी लाभान्वित हो रहे हैं।
240 सेवानिवृत्त अधिकारियों की सूची सौंपी
ओए-बीएसपी ने 14 अक्टूबर को कार्यकारिणी की बैठक में 1 जनवरी 2007 से 31 मार्च 2013 तक सेवानिवृत्त हुए 240 सेवानिवृत्त अधिकारियों की सूची संबंधित जोनल प्रतिनिधियों को सौंपी है ताकि सेवानिवृत्त अधिकारियों/उनके आश्रितों को सेल पेंशन स्कीम में जोड़ा जा सके, जिन्होंने अभी तक अपना पंजीयन सेल पेंशन के लिए नहीं कराया है।
आवश्यक दस्तावेजोंं के साथ जमा करें फॉर्म
ओए बीएसपी ने अपने 2007 से मार्च 2015 के मध्य सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे सेल पेंशन स्कीम का लाभ अवश्य उठाएं। सेक्टर-5 फाइनल सेटलमेंट सेक्शन, भिलाई इस्पात संयंत्र में अपने फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर शीघ्र जमा करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो